विधानसभा चुनाव में दमदार उपस्थिति दर्ज करायेगा मारवाड़ी समाज : कृष्णा

धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल की अध्यक्षता में हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में हुई. इसमें समाज में एकजुटता और भाईचारे का संदेश देना, स्वास्थ, शिक्षा एवं समाज सुधार पर जोर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 1:10 AM
an image

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

धनबाद जिला मारवाडी सम्मेलन (2022-2024) की अंतिम कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल की अध्यक्षता में हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में हुई. अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने स्वागत भाषण में सत्र 2022-24 के दौरान किये कार्यों का ब्योरा दिया. कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के जरिए समाज में एकजुटता और भाईचारे का संदेश देना, स्वास्थ, शिक्षा एवं समाज सुधार के साथ राष्ट्रीय एकता को बनाए रखना है. कहा कि जल्द ही धनबाद जिला मारवाड़ी समाज के सभी अनुसांगिक संगठनों की बड़ी बैठक बुलाकर आगामी विधानसभा चुनाव में समाज अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास करायेगा. कोषाध्यक्ष अशोक केडिया ने सम्मेलन के आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन के उपाध्यक्ष दीपक रुइया ने किया.

चेतन, दीपक व ललित को सम्मानित किया गया :

बैठक में सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयनका के दुबारा जिला चेंबर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दीपक रुइया के धनबाद क्लब का उपाध्यक्ष निर्वाचित होने, सम्मेलन के महासचिव ललित कुमार झुनझुनवाला के धनबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन का निर्विरोध जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर सम्मानित किया गया.

आम सभा 10 नवंबर को:

बैठक में निर्णय 10 नवंबर 2024 को आमसभा करने का निर्णय लिया गया. इससे पूर्व एक से पांच नवंबर तक नामांकन, सात नवंबर को नाम वापसी एवं आठ नवंबर को उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी. 17 नवंबर को आवश्यकता पड़ने पर चुनाव कराया जाएगा. वहीं निर्णय लिया गया कि आगामी झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए धनबाद से भी प्रत्याशी तय कर दावेदारी की जायेगी. बैठक में चेतन गोयनका, ललित कु झुनझुनवाला, अशोक केडिया, राजेश रिटोलिया, किशन अग्रवाल, दीपक रुइया, सुरेश अग्रवाल, योगेंद्र तुलस्यान, ओमप्रकाश बजाज, निरंजन अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, विनय कुमार अग्रवाल, राकेश हेलिवाल, संजय गोयल, प्रदीप अग्रवाल, राजेश खरकिया, जगदीप अग्रवाल, राहुल सिंघानिया, अमित अग्रवाल, वीरू संघई आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version