नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल वैन चालक पर हमला कर किया लहूलुहान

तेतुलतल्ला ग्राउंड के पास घटी घटना, पुरानी रंजिश का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:42 AM

धनसार.

तेतुलतल्ला ग्राउंड के पास सब्जी लेने गये गांधी रोड निवासी अजय रजक को एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार की सुबह लाठी-डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया. इस दौरान यहां भगदड़ मच गई. आसपास के दुकानदारों ने बैक मोड़ पुलिस को सूचना दी. वहीं स्थानीय लोग अजय को बेहोशी की हालत में जोड़ाफाटक रोड स्थित नर्सिंग होम ले गये, जहां से उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया.

पुरानी रंजिश का बताया जा रहा मामला :

अजय रजक के परिजनों ने बताया कि गत 27 मार्च को गांधी रोड हल्दीपट्टी में अजय का दोस्त सुधांशु मकान बनवा रहा था. यहां कुछ लोगों ने निर्माण कार्य रोक दिया था. इस दौरान हुई मारपीट में दूसरे गुट ने अजय की भी पिटाई की थी. तब दोनों पक्षों ने धनसार थाना में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से मामला दर्ज किया था. जबकि सुधांश की शिकायत पर केवल सनहा दर्ज किया था. इसे लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.

पुलिस ने लिया फर्दबयान :

धनसार व बैंक मोड़ पुलिस मामले की जानकारी लेने जुट गई है. शाम को पुलिस ने एसएनएमएमसीएच पहुंचकर घायल का फर्दबयान लिया. इसमें अजय ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल वैन चलाता है. सुबह सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था. तभी घात लगाए परमानंद व उसके साथियों ने उसे घेर लिया. परमानंद ने उनकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारपीट कर 4500 रुपये छीन लिये. परमानंद व उसके अन्य साथियों ने लाठी-डंडा, हाकी व रड से उसपर हमला कर दिया. इससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version