मासस-भाकपा माले की जनसभा व रैली नौ को, इसी दिन होगा विलय
मासस एवं भाकपा माले धनबाद जिला कमेटी की संयुक्त बैठक मंगलवार को टेंपल रोड पुराना बाजार स्थित मासस के केंद्रीय कार्यालय में हुई. इसमें दोनों को मिलाकर जिला कमेटी को संयुक्त रूप दिया गया.
संवाददाता, धनबाद.
मासस एवं भाकपा माले धनबाद जिला कमेटी की संयुक्त बैठक मंगलवार को टेंपल रोड पुराना बाजार स्थित मासस के केंद्रीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता बिंदा पासवान एवं कार्तिक प्रसाद ने की. इस दौरान आगामी नौ सितंबर को गोल्फ ग्राउंड में विशाल रैली एवं जनसभा करने का निर्णय लिया गया. इसी दोनों पार्टियों के एकीकरण प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा की जायेगी. वहीं मासस एवं भाकपा माले को मिलाकर जिला कमेटी को संयुक्त रूप दिया गया है, इसमें सर्वसम्मति से बिंदा पासवान को सचिव एवं कार्तिक प्रसाद को सह सचिव बनाया गया.कम्युनिस्ट पार्टी जटिल प्रक्रिया से गुजर रहा :
मुख्य अतिथि भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट पार्टी का विकास जटिल प्रक्रिया से गुजरा है. वहीं मासस के केंद्रीय महामंत्री हलधर महतो ने कहा कि मासस एवं भाकपा माले का एकीकरण देश में वामपंथी ताकतों को मजबूती एवं दिशा देगी. मौके पर सुभाष चटर्जी, सुभाष प्रसाद सिंह, नागेंद्र कुमार, कृष्णा सिंह, बादल बाउरी, टुटुन मुखर्जी, मुमताज अंसारी, गोपाल दास, जगदीश शर्मा, सुधीर महतो, आनंदमयी पाल, बीआरके सिंह, मनोरंजन मलिक, मो. अख्तर, विजय कुमार पासवान, सारथी मंडल, सुनील महतो, देवाशीष पाण्डेय, पवन महतो, राणा चटराज, वेद प्रकाश सिंह, राजीव मुखर्जी, हरेंद्र सिंह, लालमोहन महतो, संजय पासवान, राजेश बिरुवा, करण पासवान आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है