धनबाद की उपायुक्त ने खायी डीइसी और अल्बेंडाजोल की गोली, शुरू किया फाइलेरिया उन्मूलन अभियान
Mass Drug Administration in Dhanbad: धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिले में फाइलेरिया रोधी अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने खुद डीइसी और अल्बेंडाजोल की गोली खाकर अभियान की शुरुआत की.
Mass Drug Administration in Dhanbad|धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सोमवार को सदर अस्पताल में डीइसी और अल्बेंडाजोल की गोली खाकर एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) के तहत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 11 से 25 फरवरी तक दवा प्रशासक घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवा खिलायेंगे. कार्यक्रम के दौरान दो फाइलेरिया पीड़ितों को किट प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
मौके पर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सदर अस्पताल के नोडल डॉ राजकुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी, वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह, डीएलओ डॉ मंजू दास, शुभम कुमार आदि मौजूद थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर में बच्चों को खिलायी गयी दवा
मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर में सोमवार को बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी गयी. मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा, प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा, धीरज कुमार, रंभा कुमारी, सौम्या, रीमा, संचिता, सादमुनी, वीणा, बाल संसद के सदस्य अंतरा, बबनी, रोहित, गोलू व अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
गाय के मुंह में बम विस्फोट, गुस्साये लोगों ने बंद कराया बाजार, सड़क जाम, प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही बस पलामू में पलटी, 2 दर्जन यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर
10 फरवरी 2025 को कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें देखें रेट