Dhanbad News: राजगंज के बागदाहा निवासी शिक्षक किशोर कुमार महतो का मोबाइल साइबर अपराधियों ने चोरी कर उनके बैंक खाते से 97 हजार रुपये की निकासी कर ली. भुक्तभोगी ने इस संबंध में राजगंज एसबीआइ शाखा व थाना में शिकायत की है. पुलिस छानबीन कर रही है. श्री महतो ने बताया कि 25 जनवरी को राजगंज हटिया से उनका मोबाइल चोरी हो गया था. साइबर अपराधियों ने 26 जनवरी को उनके खाते से तीन बार में एक- एक रुपये ट्रांसफर किया. फिर 27 जनवरी को 11:18 बजे एक हजार रुपये, 11:26 बजे 24 हजार रुपये कोटक महिंद्र बैंक दुर्गापुर में संचालित किसी के खाते में ट्रांसफर कर लिया. वहीं 11:28 बजे 25 हजार रुपये तथा 16:43 बजे 47 हजार रुपये द जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड, मयुरबिहार में संचालित एक एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया.
ना सिम बंद कराया था, और ना ही बैंक खाते को कराया था फ्रीज
भुक्तभोगी ने बताया कि एसबीआइ राजगंज शाखा में उनका बैंक खाता है. चुराये गये मोबाइल में लगा सिम का नंबर बैंक खाते से लिंक है. मोबाइल चोरी होने के बाद उसने सिम नंबर बंद नहीं कराया था. ना ही बैंक खाता को फ्रीज कराया था. इसी का फायदा साइबर अपराधियों ने उठाया. अब वह हाथ मल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है