Loading election data...

बासुदेवपुर कोलियरी के ऑटो सेक्शन में 50 हजार की सामग्री चोरी

लोयाबाद में हजारों की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 9:00 PM

फोटो – 24के-मीटिंग बासुदेवपुर कोलियरीबासुदेवपुर ऑटो सेक्शन रूम और चोरी को लेकर बैठक करते बीसीसीएल अधिकारी

लोयाबाद.

बासुदेवपुर कोलियरी में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार की रात बासुदेवपुर ऑटो सेक्शन रूम का ताला तोड़कर करीब 50 हजार रु की साम्रगी चोरी कर ली और परियोजना में खड़ी शावेल मशीन और डोजर से करीब 330 लीटर डीजल चोरी कर ली. प्रबंधन ने थाना में चोरी की लिखित शिकायत करने की बात कही है. ऑटो सेक्शन रूम का ताला टूटा : बताया जाता है कि रात्रि में चोरों के एक दल ने बासुदेवपुर ऑटो सेक्शन रूम का ताला तोड़ वहां रखे पांच फीट का 95 एमएम काॅपर केबल तीन पीस, टूल बॉक्स से 16 पीस रिंग रेंच, 16 पीस डाल रेंच, दो पीस टेस्टर, प्लेयर नोज तीन पीस, एल एंड की सेट दो पेकेट, स्केनिया का रेंच सेट, मल्टी मीटर, बैट्री टर्मिनल चार पीस, स्क्रू ड्राइवर सेट आदि चोरी कर ली. परियोजना में खड़ी शॉवेल मशीन से करीब 330 लीटर डीजल चोरी कर लेने की बात कही जा रही है.

बासुदेवपुर कोलियरी बना चोरों का चारागाह : बासुदेवपुर कोलियरी चोरों के लिए अब चारागाह बन गया है. चोर आराम से यहां से सामानों की चोरी कर फरार हो जाते हैं. बीसीसीएल के गार्ड देखते रह जाते हैं. आजतक न किसी गार्ड ने किसी को चोरी करते देखा है और न ही पकड़ा है. सीआइएसएफ और पुलिस का भी यही हाल है. यहां दो महीनों में चोरी के 14 वारदात हो चुके हैं. पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है. यह हाल तब है जब यह कोलियरी दो थानों लोयाबाद और केंदुआडीह के बीच पड़ती है.

चोरी की रोकथाम को लेकर बैठक : सोमवार को बासुदेवपुर कोलियरी कार्यालय में चोरी को लेकर परियोजना पदाधिकारी नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में अधिकारियों और कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में चोरी की रोकथाम के लिए सुझाव व दिशा निर्देश दिये गये. थाने में चोरी की लिखित शिकायत नहीं लेने पर ऑनलाइन शिकायत करने का निर्णय लिया गया. सीआइएसएफ को भी आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कही गयी. बैठक में कोलियरी प्रबंधक मौजेलाल राम, अभियंता विजय आनंद सहित अन्य कर्मी शामिल थे. मामले में पीओ नारायण प्रसाद ने कहा कि लगातार हो रही चोरी से परेशानी बढ़ गयी है. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. इस बाबत लोयाबाद के थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन ने अबतक चोरी की लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत करने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version