Dhanbad News:बाघमारा थाना क्षेत्र के माटीगढ़ा स्थित इंडियन ऑयल एक्सप्लोसिव बल्क सपोर्ट प्लांट से मंगलवार की रात चोरों ने लगभग सात लाख की सामग्री चोरी कर ली. इस संबंध में प्लांट इंचार्ज अब्दुल शाहिद की शिकायत पर बाघमारा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. प्लांट इंचार्ज ने शिकायत में कहा है कि बुधवार की सुबह प्लांट के निरीक्षण के दौरान एक ट्रक की बैटरी खुली हुी थी. संदेह होने पर संयंत्र की दीवार का निरीक्षण किया गया, तो एक जगह से तार कटा हुआ था. प्लांट के सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध लोगों की गतिविधियां कैद हो गयी है. कैमरे में दोनों संदिग्ध प्लांट की दीवार फांद कर भागते दिख रहे हैं. चोरी गयी सामग्री में एक बैलेंडर, तीन बैटरी, एक प्रोपेलर सॉफ्ट, 30 मीटर केबल (कॉपर) एवं एक हाइड्रोलिक जैक शामिल है. चोरी हुए सामानों की कीमत छह से सात लाख है.
इसीएल की बंद पड़ी कापासारा कोलियरी के क्रशर से तीन लाख का लोहा काट ले गये चोर
इसीएल मुगमा क्षेत्र में दो साल से बंद पड़े कापासारा कोलियरी स्थित क्रशर मशीन से चोरों ने तीन लाख का लोहा मंगलवार की रात गैस कटर से काट कर ले भागे. बंद कोलियरी में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं रहने से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. बंद कोलियरी लोहा चोरों का चरागाह बन गया है. प्रबंधन द्वारा मात्र एक सुरक्षा गार्ड रखा गया है जबकि क्रशर मशीन में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. इस संबंध में कोलियरी मैनेजर मुन्ना सिंह ने बताया कि कर्मी ने सुबह सूचना दी कि चोरों ने रात में क्रशर का लोहा काट लिया है. इसकी सूचना क्रशर कंपनी को दी जायेगी. सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है