24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: गणित ने उलझाया तो फिजिक्स ने किया परेशान

जेइइ मेन 2025 सेशन वन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई है.

धनबाद.

जेइइ मेन 2025 सेशन वन की परीक्षा के बरवाअड्डा स्थित इयॉन डिजिटल सेंटर में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को हुई है. परीक्षा केंद्र में हाई-टेक फ्रिस्किंग और बायोमीट्रिक जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. पहली पाली में 622 अभ्यर्थियों में से 597 ने परीक्षा दी, जबकि 25 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 655 अभ्यर्थियों में से 634 ने परीक्षा दी, जबकि 21 ने परीक्षा छोड़ दी. जेइइ मेन का यह सत्र 29 जनवरी 2025 तक चलेगा.

परीक्षार्थियों ने बताया गत वर्ष की तुलना में कठिन थे प्रश्नपत्र

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक चली. परीक्षार्थियों ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार फिजिक्स व केमिस्ट्री के प्रश्नपत्र थोड़े कठिन थे. गणित के प्रश्न को हल करने में टाइम लग रहा था. मैथ में लंबे प्रश्न पूछे गये. आंसर देने में काफी समय लग रहा था. केमिस्ट्री के सवाल मोडरेट लेवल के थे. कई प्रश्न एनसीइआरटी से डायरेक्ट पूछे गये. प्रश्न मल्टी कॉन्सेप्ट के आ रहे हैं. दोनों शिफ्ट में ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म से प्रश्न पूछे गये. मॉडर्न फिजिक्स से औसत प्रश्न थे. मैथ में 11वीं से कम, जबकि 12वीं के कैलकुलस, 3डी ज्योमेट्री और वेक्टर जैसे विषयों से प्रश्न अधिक थे. हालांकि प्रश्न बहुत जटिल नहीं थे, लेकिन उनमें से कई में लंबे कैलकुलेशन शामिल थे, जिससे यह सेक्शन समय लेने वाला बन गया. अधिकांश छात्रों के लिए गणित पेपर का सबसे चुनौतीपूर्ण सेक्शन रहा. एक्सपर्ट ने बताया कि गणित का सेक्शन अपेक्षाकृत लंबा और मुश्किल था. इससे टाइम मैनेजमेंट मुश्किल हो गया होगा. प्रश्न छात्रों की कॉन्सेप्चुअल समझ और प्रोब्लम सोल्विंग क्षमताओं को परखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें