Loading election data...

यूनियन क्लब में उतरा मथुरा-वृंदावन, दही हांडी महोत्सव की धूम

सर्वश्रेष्ठ कृष्ण पृथ्वी रिधवान व सर्वश्रेष्ठ राधा मानवी रावत को मिला पुरस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 1:05 AM

यूनियन क्लब में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर ईव्स कमेटी की ओर से दही हांडी महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डेली वुड मिसेज इंडिया 2020-21 रमा मुखर्जी ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया. क्लब में भव्य सज्जा की गयी थी. इसमें मटके, बांसुरी और झूलों का विशेष रूप से समावेश किया गया था. बच्चे भगवान कृष्ण और राधा की पोशाक में सजे हुए थे. त्योहार की थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया, जो सभी को मंत्रमुग्ध कर गया. ईव्स कमेटी की सदस्य संगीता गोयल, साधना सूद और पूनम अग्रवाल ने भी अपने नृत्य प्रदर्शन कर समां बांध दिया. ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे मथुरा-वृंदावन का अद्भुत दृश्य यूनियन क्लब में उतर आया हो. कार्यक्रम के दौरान अभयान, अशोक, अन्ना, श्री ब्यूटी, मानवी, शीतल, यश्वी, इश्वाक गुप्ता, नव्या, श्री कांक्षा, कनुषी, ह्रदय, अंजलि, निक्की ने विभिन्न गीतों जैसे “राधा ढूंढ रही “, “कन्हा तोसे जरा “, “मीठे रस से भरी “, “मैया यशोदा “, “गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो “, “मधुबन में राधिका ” और “यशोमती मैया ” पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए और सर्वश्रेष्ठ कृष्ण का पुरस्कार पृथ्वी रिधवान और सर्वश्रेष्ठ राधा का पुरस्कार मानवी रावत को क्लब के सचिव चरणप्रीत सिंह ने दिया. कार्यक्रम का समापन ईव्स कमेटी की अध्यक्ष राधा अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. इस आयोजन में हेमा पृथी, साधना सूद, संगीता गोयल, पूनम अग्रवाल, दीपा तुल्स्यान ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. क्लब के सचिव चरणप्रीत सिंह और सदस्य राहुल नारंग, नरेंद्र शर्मा, संजय कथुरिया, जयदीप मुखर्जी और आशीष सहाय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version