जमीन, वाशरी, एचइएमएम व सोलर पावर में हुआ सर्वाधिक निवेश
वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य का 104.4% हुआ पूंजीगत व्यय
मनोहर कुमार, धनबाद,
वित्तीय वर्ष 2023-24 में बीसीसीएल ने जमीन, वाशरी, एचइएमएम व सोलर पावर आदि में सर्वाधिक निवेश किया है. बीसीसीएल के आंकड़ों के मुकाबिक गत वित्त वर्ष में कंपनी का लक्ष्य 1000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) का था. इसके मुकाबले कंपनी ने कुल 1043.86 करोड़ रुपये की राशि पूंजीगत व्यय किया है. यानी बीसीसीएल ने अपने लक्ष्य का करीब 104.4% राशि पूंजीगत व्यय किया है. इसमें सर्वाधिक 301.45 करोड़ रुपये की जमीन की खरीदारी की गयी है, जबकि 185.67 करोड़ वाशरी, 139.70 करोड़ एचइएमएम व 116.03 करोड़ रुपये सोलर पावर प्लांट स्थापित करने में खर्च किये गये है. वहीं बिल्डिंग निर्माण 55.95 करोड़ व 33.88 करोड़ रुपये माइंस डेवलपमेंट पर खर्च किया गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में बीसीसीएल ने अपने 900 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 986.52 करोड़ रुपये की राशि पूंजीगत व्यय किया था. इसमें से 290.30 करोड़ रुपये जमीन, 234.10 करोड़ एचइएमएम, 133.25 करोड़ माइंस डेवलपमेंट व 127.04 करोड़ रुपये वाशरी की स्थापना पर खर्च किये गये थे.कंपनी को कर्ज मुक्त करने पर फोकस :
बता दें कि बीसीसीएल के वर्तमान सीएमडी समीरन दत्ता का फोकस उत्पादन-उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ कैपिटल एक्सपेंडिचर पर है, ताकि कंपनी को कर्ज मुक्त करने के साथ-साथ आर्थिक रूस से भी मजबूत किया जा सके. इसलिए कैपेक्ट यूटिलाइजेशन पर जोर दे रहे हैं. ज्ञात हो कि पूंजीगत व्यय किसी भी कंपनी में एक बार के खर्च के बजाय इंवेस्टमेंट के रूप में देखा जाता है. इसका उपयोग जमीन, संयंत्र, इमारत, प्रौद्योगिकी या उपकरण जैसी संपत्तियों को प्राप्त करने, अपडेट करने और बनाये रखने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल अक्सर नये प्रोजेक्ट व एसेट के साथ-साथ, लोन के पुनर्भुगतान में होता है, क्योंकि यह देयता को कम करता है. खर्च में वृद्धि का यह निर्णय केंद्र सरकार के निर्देश पर किया गया है. दरअसल केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से सरकार ने कहा है कि वे आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए अपने व्यय में बढ़ोतरी करें.वित्तीय वर्ष 2024-25 @ पूंजीगत व्यय का लक्ष्य :
मद लक्ष्यजमीन 145.0
वाशरी 190.0सोलर पावर 200
एचइएमएम 160.0बिल्डिंग 50.0
माइन डेवलपमें 57.0अन्य पी एंड एम 50.0
एक्सप्लोरेशन 30.0अन्य (ट्रांसपोटेशन, रेल कोरिडोर आदि) 118.0
कुल 1000.0
2023-24 में लक्ष्य के मुकाबले पूंजीगत व्यय
मद लक्ष्य कैपेक्स खर्च
जमीन 350.00 301.45
वाशरी 180.00 185.67सोलर पावर 150.00 116.03
एचइएमएम 80.00 139.70बिल्डिंग 51.00 55.95
माइन डेवलपमेंट 77.00 33.88अन्य पी एंड एम 30.00 54.12
एक्सप्लोरेशन 30.00 37.86अन्य (ट्रांसपोटेशन, रेल कोरिडोर आदि) 52.00 119.2