DHANBAD NEWS : कार्यालय का चक्कर लगा रहीं मंईयां सम्मान योजना की राशि से वंचित महिलाएं

महिलाओं का कहना है कि आवेदन किये महिनों बीत गये है, लेकिन राशि नहीं आयी है. इसका कारण नहीं बताया जा रहा है, उल्टे आवेदन लिखवाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 12:57 AM
an image

धनबाद

. मईंया योजना का आवेदन करने के बाद भी राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर महिलाएं अंचल कार्यालय पहुंच रहीं हैं. इस दौरान महिलाओं से आवेदन लिखवाया जा रहा है. इसमें पूरी जानकारी देने को कहा जा रहा है. मंगलवार को भी पैसे नहीं आने की शिकायत लेकर महिलाए पहुंची. वहीं कई महिलाएं पूर्व में किये आवेदन की काॅपी लेकर आयी थी. उनका कहना है कि आवेदन किये महिनों बीत गये है, लेकिन राशि नहीं आयी है. इसका कारण नहीं बताया जा रहा है, उल्टे आवेदन लिखवाया जा रहा है. उसे भी तुरंत नहीं देखा जा रहा है. आवेदन लेकर रख लिया जा रहा है. जेसी मल्लिक रोड महावीर मंदिर के समीप रहने वाली अंजू देवी ने कई बार आने के बाद पता चला कि आइएएफसी कोर्ड में एन छूट गया है. फिर से आवेदन दिये हैं, लेकिन सुधार कब तक होगा, इसकी जानकारी नहीं मिल रही है.

हाल गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय का :

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन कर चुकी गोविंदपुर प्रखंड की हजारों महिलाएं इसके लाभ से वंचित हैं. उनके खाते में राशि नहीं आ रही है. सैकड़ोंं महिलाएं प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहीं हैं, परंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. मंगलवार को भी प्रखंड मुख्यालय में गोविंदपुर के विभिन्न पंचायतों की सैकड़ो महिलाएं शिकायत लेकर पहुंची. उनका कहना था कि सरकार द्वारा निर्धारित शिविर में आवेदन जमा कर दिया था, परंतु उनके खाते में राशि नहीं पहुंची. कई महिलाओं ने बताया कि उनके मोबाइल में मैसेज आया है कि आवेदन स्वीकृत हो गया है, परंतु राशि कब आयेगी, यह बताने वाला कोई नहीं है. सुषमा देवी नामक महिला ने बताया कि उनका बैंक खाता, आधार नंबर, आवेदन सब सही है फिर भी राशि नहीं आ रही है. निर्मला देवी नामक महिला ने बताया कि वह प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुकी हैं. आश्वासन कई बार दिया गया कि राशि चली जायेगी. दुर्गा पूजा में भी राशि नहीं आयी. कई महिलाओं ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र वालों ने आवेदन भरने के समय उनके नाम के साथ दूसरे का अकाउंट नंबर जोड़ दिया है. इस कारण उनके अकाउंट में राशि नहीं आ रही है. प्रखंड कार्यालय में सुधार भी नहीं हो रहा है. सुधार के लिए वह कई बार आ चुकी है, परंतु उनके कागजातों का ऑनलाइन सुधार नहीं हो रहा है और उन्हें यह राशि नहीं मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version