डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या मामले में MLA संजीव सिंह हो सकते हैं धनबाद जेल में शिफ्ट, प्रशासन की तैयारी पूरी

आज या कल धनबाद जेल शिफ्ट हो सकते हैं संजीव. दुमका जेल में कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें शिफ्ट किया जायेगा. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों के हत्या मामले में हैं आराेपी. 23 जुलाई को कोर्ट ने दिया था दो सप्ताह में धनबाद शिफ्ट करने का आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2021 11:04 AM

Jharkhand Dhanbad Crime News धनबाद : झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह कभी भी धनबाद जेल में शिफ्ट किये जा सकते हैं. हाइकोर्ट के आदेश के बाद धनबाद जेल ने पूरी तैयारी कर ली है. दुमका जेल में कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें शिफ्ट किया जायेगा.

उम्मीद है कि एक-दो दिनों के अंदर पूर्व विधायक संजीव सिंह को दुमका जेल से धनबाद जेल शिफ्ट कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि 23 जुलाई को झारखंड हाइ कोर्ट ने धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों के हत्या मामले के आरोपी पूर्व विधायक संजीव सिंह को दो सप्ताह के अंदर दुमका से धनबाद जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था. जबकि जेल आइजी ने बिना अदालत की अनुमति के 21 फरवरी 2021 को धनबाद जेल से दुमका सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version