मायुमं ने बालिका विद्या मंदिर में शुरू की अमृत धारा

मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने गुरुवार को बालिका विद्या मंदिर, झरिया के नये व पुराना भवनों स्थायी प्याऊ की व्यवस्था की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 1:47 AM

झरिया.

मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने गुरुवार को बालिका विद्या मंदिर, झरिया के नये व पुराना भवनों स्थायी प्याऊ की व्यवस्था की गयी. यह अमृत धारा झरिया निवासी राजेंद्र अग्रवाल ने अपने स्व पुत्र राजेश अग्रवाल की स्मृति में मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा को भेंट की है. मौके पर मारवाड़ी सम्मलेन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अजय तायल, मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव राजेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रमेश बंसल, गणेश अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, राजीव संवातीय, नीरज अग्रवाल, आशीष अग्रवाल,बिनोद मोदी, मोहित अग्रवाल, गौरव मोदी,आशीष अग्रवाल और दिनेश शर्मा आदि थे.

जीवन ने मनाया विश्व मल्टीपल स्क्लेरोसिस दिवस

झरिया.

बस्ताकोला, गोशाला मोड़ अवस्थित जीवन विशेष विद्यालय सह शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान ने विश्व मल्टीपल स्क्लेरोसिस दिवस मनाया. जीवन संस्थान सचिव सह व्याख्याता विशेष शिक्षा अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित दिव्यांगजन, उनके अभिभावक तथा प्रशिक्षणरत डिप्लोमा के विद्यार्थियों को बताया कि केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की एक लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है. इससे दिमाग एवं रीढ़ की हड्डी के समन्वय में परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version