एसएनएमएमसीएच : कल से शुरू होगी एमबीबीएस टू सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं
एसएसएलएनटी में बनाया गया परीक्षा केंद्र, एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा
वरीय संवाददाता, धनबाद,
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के एमबीबीएस छात्रों की सप्लीमेंट्री परीक्षा 14 मई, मंगलवार से शुरू होगी. इसके लिए एसएसएलएनटी कॉलेज को परीक्षा सेंटर बनाया गया है. बिनोद बिहारी कोयलांचल यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित सप्लीमेंट्री परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जायेगी. बीबीएमकेयू की ओर से जारी सूची के अनुसार पहली पाली में 14 मई को एनाटोमी पेपर वन व मेडिसिन वन की परीक्षा होगी. सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक परीक्षा का समय निर्धारित है. 16 मई को पहली पाली में एनाटॉमी पेपर टू व मेडिसिन पेपर टू, 18 मई को पहली पाली में फिजियोलॉजी पेपर वन व पेडियाट्रिक्स, 21 मई को फािजियोलॉजी पेपर टू व सर्जरी वन, 24 मई को सर्जरी टू, 27 मई को ओब्स एंड गायनी पेपर वन व 29 मई को ओब्स एंड गायनी पेपर टू की परीक्षा होगी.दूसरी पाली में इन विषयों की होगी परीक्षा :
दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी. 14 मई को पैथोलॉजी वन, 16 मई को पैथोलॉजी टू, 18 मई को माइक्रोबायोलॉजी वन, 21 मई को माइक्रोबायोलॉजी टू, 24 मई को फार्माकोलॉजी वन व 27 मई को फार्माकोलॉजी पेपर टू की परीक्षा आयोजित होगी.इन तिथियों को होगी क्लिनिकल वाइवा व प्रेक्टिकल की परीक्षा :
30 व 31 मई को सर्जरी, तीन व चार जून को ओब्स एंड गायनी, पांच व छह जून को मेडिसिन, सात व आठ जून को पेडियाट्रिक्स की क्लिनिकल वाइवा व प्रेक्टिकल परीक्षा पहली पाली में आयोजित होगी. वही 28 व 29 मई को पैथोलॉजी , 30 व 31 मई को माइक्रोबायोलॉजी व दो व तीन जून को फार्माकॉलोजी की परीक्षा दूसरे पाली में आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है