dhanbadnews: शाम सात बजे के बाद एमबीबीएस छात्र नहीं निकल सकेंगे बाहर
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के एमबीबीएस छात्रों को शाम के सात बजे के बाद बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है. सड़क दुर्घटना में दो मेडिकल छात्रों के घायल होने के बाद प्रबंधन ने यह निर्देश जारी किया है.
धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के एमबीबीएस छात्रों को शाम के सात बजे के बाद बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है. शाम सात बजे के बाद मेडिकल छात्र अस्पताल परिसर को छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे. ऐसा करते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. विशेष परिस्थिति में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से अनुमति लेने के बाद ही एमबीबीएस छात्र शाम सात बजे के बाद बाहर जा सकते हैं. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके लाल ने निर्देश जारी कर दिया है. बता दें कि गत सोमवार को एट लेन में हुई सड़क दुर्घटना में मेडिकल कॉलेज के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इनमें से एक छात्र का एसएनएमएमसीएच में व दूसरे का रिम्स में इलाज चल रहा है. दोनों छात्र शाम को अस्पताल परिसर से निकले थे. एट लेन में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है