भाजपा कार्यालय में मीडिया प्रभारी की कार्यशाला आयोजित
भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला कार्यालय में मीडिया प्रभारी की कार्यशाला आयोजित की गई. भाजपा धनबाद लोकसभा के प्रभारी सुरेश साव ने कहा कि सांगठनिक कार्य हो या चुनावी कार्य मीडिया प्रभारी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है.
धनबाद. भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला कार्यालय में मीडिया प्रभारी की कार्यशाला आयोजित की गई. भाजपा धनबाद लोकसभा के प्रभारी सुरेश साव ने कहा कि सांगठनिक कार्य हो या चुनावी कार्य मीडिया प्रभारी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. आप सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की योजनाओं और उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें. लोकसभा संयोजक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचने का कार्य करें. अध्यक्षता करते हुए धनबाद जिला महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने मीडिया प्रभारियों को टेलीविजन और प्रिंट मीडिया के अलावा तमाम दूसरे माध्यमों का प्रयोग पार्टी हित में करने की बात कही. मौके पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, उपाध्यक्ष मानस प्रसून, उपाध्यक्ष संजय झा, विक्रांत उपाध्याय, मिल्टन पार्थ सारथी, चंद्रशेखर मुन्ना, शैलेश सिंह चंद्रवंशी, रति रंजन गिरि, बप्पी बाउरी, मौसम सिंह,अरविंद खत्री,अनिल शर्मा, बॉबी पांडे, गुड्डू वर्मा, शिवांश श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, अजय वर्मा, अनूप, अजय कुमार, अजय कांत सिन्हा व बबलू भगत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है