Dhanbad News: मेडिकल हॉल संचालक ने किया बवासीर का ऑपरेशन, महिला की मौत, हंगामा
Dhanbad News: महुदा के राधा नगर, भक्तूडीह की रहने वाली थी महिला. घटना के बाद आरोपी प्रैक्टिसनर मेडिकल बंद कर हुआ फरार, पुलिस के आश्वासन पर हटा जाम.
Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा-गोमो रोड स्थित मंडल मेडिकल के संचालक एनके मंडल द्वारा बवासीर का ऑपरेशन किये जाने के बाद महुदा के राधा नगर, भक्तूडीह निवासी मनोज दास की पत्नी रेखा देवी (36) की मौत हो गयी. उसके बाद परिजनों ने संचालक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया. शव को मंडल के हरिणा स्थित आवास के पास रख कर डुमरा-गोम रोड को जाम कर दिया. इससे तीन घंटे आवागमन बाधित हो गया. सूचना पर पहुंची बाघमारा पुलिस ने समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, घटना के बाद मेडिकल हॉल संचलक फरार हो गया है. रेखा देवी का पति मनोज दास मुंबई में काम करता है.
इलाके में प्रैक्टिस करता है मेडिकल हॉल संचालक
मृतका के पुत्र रोहित कुमार ने बताया कि एनके मंडल इलाके में प्रैक्टिस भी करता है. इसलिए सोमवार को मां का बवासीर का इलाज कराने मंडल मेडिकल हरिणा लेकर आया था. प्रैक्टिशनर ने खून आदि जांच करा कर मंगलवार को बुलाया. मंगलवार की सुबह 10 बजे जांच रिपोर्ट देखने के बाद ऑपरेशन के लिए 14 हजार रुपये लिये. एक घंटे के बाद महिला को बेहोश का इंजेक्शन लगा दिया. मेडिकल में ऑपरेशन की करने की बात कहते हुए उन्होंने दोनों भाई, छोटी बहन व दादी को मेडिकल के बाहर बैठने को कहा. एक घंटे के बाद प्रैक्टिशनर बाहर निकला और मरीज की हालत गंभीर बताते हुए दूसरी जगह ले जाने को कहा. तो वे लोग महिला को कतरास के एक नर्सिंग होम ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने पुलिस से डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई : थानेदार
इस संबंध में बाघमारा थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. शिकायत मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है