धनबाद.
रंगीलो मारो ढोलना.., ढोली तारो ढोल बाजे ढोल बाजे…जैसे गीतों पर मेडिकल स्टूडेंट्स व जूनियर चिकित्सकों ने सोमवार को खूब धूम मचाया. मौका था एसएनएमएमसीएच में चल रहे अंतराग्नि फेस्ट का. सोमवार को यहां डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत भक्ति गीतों के साथ की गयी. यहां माता की चौकी लगायी गयी. इस अवसर पर मां सरस्वती के गीत व भजन बजाये गये. इसके बाद डांडिया का दौर शुरु हुआ, देर रात तक चला. इस अवसर पर डांडिया के एक से बढ़कर एक गानों पर जूनियर डॉक्टर व मेडिकल छात्र-छात्राएं जमकर झूमे. इस बीच नये-पुराने डिस्को आदि गाने बजाये गये. अस्पताल के अधीक्षक व डॉक्टरों के अलावा विभागाध्यक्ष भी कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए. छात्रों ने कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया. इस मौके पर छात्र विभिन्न परिधानों में नजर आये. आयोजन में अस्पताल परिसर में विशेष सजावट की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है