dhanbad news: सदर अस्पताल समेत स्वास्थ्य केंद्रों में नए साल से ऑनलाइन होगी चिकित्सा व्यवस्था

सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नए साल से चिकित्सीय सेवा ऑनलाइन हो जायेगी. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत ओपीडी के साथ आइपीडी, फार्मेसी व लैब से संबंधित सभी सेवाओं को ऑनलाइन करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:56 AM
an image

धनबाद.

सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में नए साल से चिकित्सीय सेवा ऑनलाइन हो जायेगी. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एवीडीएम) के तहत सदर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी के साथ आइपीडी, फार्मेसी व लैब से संबंधित सभी सेवाओं को ऑनलाइन करना है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज धनबाद पहुंचे. उन्होंने धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के सिविल सर्जन व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को लागू करने के लिए दिशा निर्देश दिये. कहा कि नए साल से तीनों जिलों में एवीडीएम योजना के तहत चिकित्सा सेवा डिजिटल हो जायेगी. ओपीडी में रजिस्ट्रेशन पर्ची स्कैन एंड शेयर के माध्यम से मिलेगी. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को खत्म किया जायेगा. सभी जिलों के अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में स्कैन व शेयर के लिए अलग काउंटर बनाने का निर्देश दिया गया है. आइपीडी के मरीजों से जुड़ी जानकारी, फार्मेसी में उपलब्ध दवाओं की जानकारी व लैब रिपोर्ट सेवा भी ऑनलाइन होगी.

मुख्यालय उपलब्ध करायेगा उपकरण

संयुक्त सचिव ने कहा कि एवीडीएम योजना को धरातल पर उतारने के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य उपकरण स्वास्थ्य मुख्यालय मुहैया करायेगा. उपकरणों को विभिन्न केंद्रों में भेजने की जिम्मेवारी संबंधित जिला के सिविल सर्जन की होगी. योजना से जुड़े कार्यों के निष्पादन के लिए संबंधित सिविल सर्जन जरूरत अनुसार आउटसोर्स पर मैनपावर बहाल करेंगे.

एचपीआर में निबंधन नहीं कराने वाले चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई

संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने तीनों जिला के सिविल सर्जन को अपने-अपने जिलों में प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों का निबंधन हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री (एचपीआर) पोर्टल में कराने का निर्देश दिया. पोर्टल में निबंधन नहीं कराने वाले चिकित्सकों पर सिविल सर्जन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि झोला छाप चिकित्सकों पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एचपीआर पोर्टल की शुरुआत की गयी है.

सदर अस्पताल में विशेषज्ञ एमओ की होगी नियुक्ति

संयुक्त सचिव ने कहा कि धनबाद के साथ बोकारो व गिरिडीह के सदर अस्पताल में जल्द ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होगी. इससे मरीजों को लाभ मिलेगा. सदर अस्पताल में हृदय, न्यूरो आदि से जुड़े विशेषज्ञ मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति का भी प्रयास हो रहा है.

दवा के लिए हर जिला को दिये गये हैं एक करोड़ रुपये

संयुक्ति सचिव ने कहा कि धनबाद समेत बोकारो व गिरिडीह जिले में दवा की कमी नहीं होगी. इन जिला के सिविल सर्जन को दवा की खरीदारी के लिए एक करोड़ रुपये मुहैया कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version