DHANBAD NEWS : एल्बेंडाजोल सप्लाई करने वाली एजेंसी होगी ब्लैक लिस्ट, स्वास्थ्य विभाग करेगा अनुशंसा

लैब टेस्टिंग में दवा फेल होने के बाद धनबाद स्वास्थ्य विभाग ने अख्तियार किया कड़ा रुख

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 1:35 AM
an image

लैब टेस्टिंग में एल्बेंडाजोल दवा फेल होने के मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. जिला स्वास्थ्य विभाग दवा सप्लाई करने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी में है. सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि एल्बेंडाजोल दवा सप्लाई करने वाली एजेंसी मां शारदा इंटरप्राइजेज को ब्लैक लिस्ट करने के लिए अनुशंसा की जायेगी. इससे पहले जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों से एल्बेंडाजोल की खेप वापस मंगवाई जा रही है. सभी दवाएं विभाग के स्टोर में वापस आने के बाद उसे मुख्यालय भेजा जायेगा.

खराब दवा के कारण टला कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम :

शुक्रवार, 20 सितंबर को जिले में आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दौरान दो से 19 साल तक के बच्चों व युवाओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलानी थी. लगभग 4.50 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य था. एक माह से इसकी तैयारी चल रही थी. एजेंसी द्वारा खराब दवा की सप्लाई करने से स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. नयी दवा का इंतजाम करने के बाद कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को लेकर नए तिथि की घोषणा की जायेगी.

दिया गया था पांच लाख टैबलेट का ऑर्डर :

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को लेकर रांची की एजेंसी मां शारदा इंटरप्राइजेज को धनबाद जिले के लिए एल्बेंडाजोल की 400 एमजी की पांच लाख टैबलेट सप्लाइ करने का ऑर्डर दिया गया था. एजेंसी ने ऑर्डर के अनुसार दवा की खेप धनबाद भेज दी थी. इसके लिए एजेंसी को 17 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version