मासस के पक्ष में लाहबेड़ा में सभा

मासस की बैठक में केंद्र सरकार की आलोचना

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 5:45 PM

बस्ताकोला

. धनबाद में लोकसभा चुनाव इस बात का निर्धारण करेगा कि देश में दबंग, पूंजीपति, कॉरपोरेट वर्ग राज करेगा या कि मेहनतकश सामान्य आम जनता. उक्त बातें शनिवार को बस्ताकोला लाहबेड़ा मांझी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मासस के केंद्रीय सचिव सह बीसीकेयू नेता हरि प्रसाद पप्पू ने कही. कहा कि जनता की निगाहें धनबाद के सामान्य व्यापारी, चिकित्सक, युवा वर्ग के फैसले पर टिकी है. उन्होंने मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में मतदान की अपील की. मासस जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार ने सरकारी संयंत्र को निजी मालिकों के हाथों में बेचकर बेरोजगारी व महंगाई को चरम तक पहुंचा दिया है. अध्यक्षता धर्म बाउरी, संचालन सुभाष चटर्जी व धन्यवाद ज्ञापन विजय पासवान ने किया. मौके पर सुभाष सिंह, भूषण महतो, मनीष यादव, राजेश बेरवा, अखिलेश महतो, चौधरी भुईया, फूलचंद भुईया, संतोष भुईया, राकेश सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version