Loading election data...

DHANBAD NEWS : डीएसपी ने होटल व लॉज संचालकों के साथ की बैठक, कहा-कमरा देने से पहले ग्राहक का पहचान पत्र लें

होटल और लॉज में संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय सभागार में हुई होटल संचालकों व पुलिस अधिकारियों की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 1:02 AM
an image

होटल और लॉज में संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय सभागार में जिले के होटल संचालकों के साथ शनिवार को बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता करते हुए डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती ने होटल व लॉज संचालकों के साथ सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने होटल व लाॅज में कमरा देने के पहले मुसाफिर का पहचान पत्र लेने, ग्राहकों की समुचित एंट्री करने का निर्देश दिया. यदि पुरुष यात्री के साथ कोई महिला मुसाफिर है तो संबंधित पुरुष से उसका क्या संबंध है इसकी जानकारी भी दर्ज करने को कहा. उन्होंने विदेशी मुसाफिरों के लिए सरकार द्वारा जारी फॉर्म सी के तहत सभी जानकारी एकत्रित करने का निर्देश दिया. साथ ही विदेशी पर्यटकों से जुड़ी जानकारी तत्काल स्थानीय थाना व पुलिस के विदेश शाखा को उपलब्ध कराने की बात कही. बताया कि विदेशी पर्यटकों से जुड़ी जानकारी को होटल संचालक द्वारा सरकारी पोर्टल indianfrro.gov.in पर अपडेट करना अनिवार्य है. उन्होंने होटल के एंट्री गेट, रिसेप्शन, गैलरी, पार्किंग और डाइनिंग एरिया में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ डेटा को सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया. कहा कि होटल या लाॅज संचालक द्वारा पुलिस द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते पकड़े जाने पर होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version