मुगमा.
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार व ऑल इंडिया एससी एसटी बीसी कौंसिल की रांची में संयुक्त बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई. काउंसिल में इसीएल जोन के महासचिव प्रभु पासवान भी शामिल थे. उन्होंने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि इसीएल मुगमा क्षेत्र सहित अन्य इकाइयों में मृत कर्मियों के परिजनों को काफी दिनों से लंबित नियोजन जल्द देने, प्रोमोशन, बैंक लोन व अन्य बिंदुओं पर वार्ता हुई. अधिकारियों ने सभी मांगों के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया. बैठक में काउंसिल कोल इंडिया के अध्यक्ष ब्रिज किशोर राम, नवल किशोर सिंह, सीएमपीडीआई से मनोज कूड़े, सीसीएल के शबद राम कुजूर, संजय पासवान, सुमन कुमार व एसटी कमीशन की ओर से एससीएसटी के निदेशक सूरत सिंह, इसीएल के निदेशक कार्मिक आहुति सवाई, डा आशा लाकर, अलका तिवारी, कुसेश्वर शाहू ,आरएस मिश्रा, आकाश त्रिपाठी, नजरुल इस्लाम, मनीष कुजूर व अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है