एनयूएलएम को ले बैंक अधिकारियों के साथ बैठक

एनयूएलएम की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 7:59 PM

चिरकुंडा. चिरकुंडा नप कार्यालय में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत बैंक अधिकारियों के साथ नप के टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता एलडीएम अमित कुमार ने की. मौके पर नप क्षेत्र में अवस्थित बैंक के प्रबंधक के साथ एनयूएलएम एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना से संबंधित लंबित ऋण आवेदन का त्वरित निष्पादन किये जाने पर चर्चा हुई. नप के सिटी मिशन मैनेजर अरुण बड़ाइक ने बताया कि एलडीएम ने सभी बैंक प्रबंधकों को लाभुकों के ऋण संबंधी लंबित आवेदन का अविलंब निष्पादन करने को कहा. उन्होंने बैंक द्वारा आवेदन को बेवजह लंबित करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस बैंक के खिलाफ शिकायत मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अनुपस्थित प्रबंधकों को शो-कॉज करने की बात हुई. मौके पर नप के ईओ संदीप कुमार पासवान, सीएमएम अरुण बड़ाईक, विभिन्न बैंक प्रबंधक व पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version