22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्णिमा सिंह ने पूर्व पार्षदों के साथ की बैठक

कांग्रेस प्रत्याशी को सहयोग करने की अपील

धनबाद.

लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद के सरायढेला स्थित रघुकुल आवास पर कांग्रेस की बैठक हुई. अध्यक्षता झरिया की विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह ने की. इसमें धनबाद नगर निगम अंतर्गत झरिया अंचल क्षेत्र के निवर्तमान वार्ड पार्षदों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में अधिक से अधिक वोट दिलाने के लिए आवश्यक सहयोग देने की अपील की गयी. विधायक ने कहा : सभी निवर्तमान पार्षद कांग्रेस प्रत्याशी को सहयोग करें. बैठक में हर्ष सिंह, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, निवर्तमान पार्षद शिवदत्त, जय कुमार, हरिपद महतो, चंदन महतो, शेख सुलतान, आफताब अंसारी, विनय रजवार, रविंद्र प्रसाद, निरंजन बाउरी तथा बनवारी यादव सहित कई मौजूद थे.

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए व्यवसायियों से मांगा सहयोग, धनबाद:

धनबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन व कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की जीत सुनिश्चित करने को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के साथ बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री सिंह ने पूर्व मंत्री सह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो से उनके आवास पर मिलकर चुनाव को लेकर रणनीति बनायी. कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह से मुलाकात कर समर्थन मांगा. वहीं धनबाद लोकसभा क्षेत्र में इंडस्ट्रियल ग्रोथ और पॉल्यूशन कंट्रोल को लेकर सकारात्मक वार्ता की. उन्होंने बैंकमोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल एवं अन्य पदाधिकारियों से भी मिले. इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण के लिए कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि व्यापारी निर्भीक होकर अपना व्यापार करें. गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. धनबाद जिले में उद्योग पनपे, इसके लिए व्यापारियों को हर तरह की सहुलियत दी जायेगी. देश के युवाओं को भाजपा ने धोखा दिया है. लेकिन अब कांग्रेस हर युवा को नौकरी देकर उसके भविष्य को संवारेगी. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, नवीन सिंह, कुमार गौरव, राजेश्वर सिंह यादव, शिव शंकर सिंह, प्रभात सुरोलिया, दिनेश सिंह, बाबू अंसारी, शिव शंकर सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें