Dhanbad News : प्रमंडलीय आयुक्त ने राजस्व बढ़ाने को ले अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रमंडलीय आयुक्त ने की खनन, कॉमर्शियल टैक्सेस, निबंधन, परिवहन व नगर निगम सहित अन्य विभागों की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:42 AM

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग आयुक्त पवन कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिला आंतरिक संसाधन समिति व जिला टास्क फोर्स की समीक्षा की. उन्होंने खनन, कॉमर्शियल टैक्सेस, निबंधन, परिवहन, वन विभाग, मत्स्य विभाग व नगर निगम सहित अन्य विभागों की एक-एक कर समीक्षा की. आयुक्त ने सभी विभागों को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने व राजस्व बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिये. खनन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने खनिज संपदा के अवैध कारोबार पर त्वरित कार्रवाई करने व विभिन्न कोलियरी में कोयले के भंडारण का औचक वॉल्यूमीट्रिक जांच करने का निर्देश दिया. एक्साइज विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने अवैध शराब निर्माता पर कड़ी कार्रवाई करने व लाइसेंसी बार में औचक जांच करने का भी निर्देश दिया है. कॉमर्शियल टैक्सेस की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने डिफॉल्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करने व मोबाइल चेकिंग कर राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया है. बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा सहित सभी अंचल अधिकारी व अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डीएमएफटी के सभी परियोजनाओं को ससमय पूरा करने निर्देश :

प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने समीक्षा बैठक के बाद जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक की. इसमें उन्होंने विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने उप विकास आयुक्त से विभिन्न परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. साथ ही सभी परियोजनाओं का कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version