25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : नौवीं से 12वीं तक परीक्षा आवेदन प्रपत्र में देनी होगी अपार आइडी

अपार आइडी के लिए आज व कल लगेगा मेगा कैंप, सभी विद्यालयों को जारी किया गया निर्देश

जिले में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं की अपार (एपीएएआर) आइडी बनायी जानी है. धनबाद जिले के 2448 सरकारी व निजी स्कूलों में अध्ययनरत तीन लाख 88 हजार 395 छात्र-छात्राओं का अपार आइडी बनाने के लिए स्कूलों में नौ व 10 दिसंबर को स्कूलों में मेगा कैंप लगाया जायेगा. नौवीं से 12वीं तक परीक्षा आवेदन प्रपत्र में अपार आइडी का नंबर देना है. इसके लिए झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के सचिव जयंत कुमार मिश्र ने जरूरी निर्देश जारी किया है. कहा कि नौ व 12 दिसंबर को मेगा अपार दिवस आयोजित होगा. इसके अलावा प्रत्येक माह के नौ व 10 तारीक को मेगा अपार दिवस नामित किया गया है. सभी माध्यमिक विद्यालय, प्लस टू विद्यालय या इंटर महाविद्यालय के प्रधानों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस दिन विद्यालय व महाविद्यालय में पीटीएम का आयोजन कर अपार आइडी निर्माण की कार्रवाई युद्धस्तर पर करनी है. ताकि नाैवीं से 12वीं तक ऑनलाइन भरे जा रहे परीक्षा फॉर्म में संबंधित छात्र-छात्राओं को अपार आइडी दिया जा सके. हालांकि इसे अनिवार्य नहीं किया गया है.

सभी विद्यार्थियों की बनानी है आइडी :

सभी छात्र-छात्राओं का यू-डायस प्लस पोर्टल के माध्यम से ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (एपीएएआर) का निर्माण होना है. इसके साथ ही उनका डिजीलॉकर काम करने लगेगा. स्कूलों में पीटीएम आयोजित कर सभी अभिभावकों से निर्धारित प्रपत्र में इस आइडी के लिए सहमति लेनी है. स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं कौशल शिक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए आइडी का निर्माण अनिवार्य किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें