dhanbad news : मेगा नामांकन डे : अपर्णा, जलेश्वर, रागिनी, चंद्रदेव सहित 41 ने भरा पर्चा
विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 13 व्यक्तियों ने नामांकन पत्र खरीदे
सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से 41 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता, जलेश्वर महतो, रागिनी सिंह, शत्रुघ्न महतो, चंद्रदेव महतो शामिल हैं. वहीं विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 13 व्यक्तियों ने नामांकन पत्र खरीदे.
सिंदरी :
आज सिंदरी विधानसभा से माले के चंद्रदेव महतो एवं ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के हीरालाल शंखवार ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.निरसा :
निरसा से भाजपा की तरफ से अपर्णा सेनगुप्ता, निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप कुमार मंडल, मालू रविदास, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उमेश गोस्वामी एवं बहुजन समाज पार्टी के रंजीत बाउरी ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.धनबाद :
धनबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार अखिलेश्वर महतो उर्फ अर्जुन महतो, विशाल बाल्मीकि, लक्ष्मी देवी, कुणाल कुमार, समता पार्टी के केसी सिंहराज, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के गुड्डू कुमार धारी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सपन कुमार मोदक, बसपा की अनवरी खातून, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सत्येंद्र कुमार महतो ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.झरिया :
झरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की रागिनी सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार लुकमान अंसारी, सूरज सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, सोनू कुमार वाल्मीकि, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के मो. जहिरूद्दीन खान, भारत जोड़ो पार्टी की शहजादी खातून ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.टुंडी :
टुंडी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के मोतीलाल महतो, समाजवादी पार्टी के अजमुल अंसारी, कलावती देवी, निर्दलीय उम्मीदवार श्री दीप नारायण सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार कंचन देवी, कमल प्रसाद, पप्पू कुमार निषाद, महेश चंद्र दास, मोतीलाल किस्कू, देवीलाल किस्कू तथा प्रियतोष कुमार पाठक ने निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. बाघमारा : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के शत्रुघ्न महतो, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जलेश्वर महतो, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के दीपक कुमार रवानी, समाजवादी पार्टी के सूरज महतो तथा निर्दलीय उम्मीदवार रोहित यादव एवं विशाल वाल्मीकि ने निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.आतिशबाजी, ढोल-नगाड़े के साथ हर दल के कार्यकर्ता थे जोश मेंविशेष संवाददाता, धनबादविधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर आज पूरे दिन मेमको मोड़ बरवाअड्डा में उत्सव सा माहौल रहा. हर ओर ढोल-नगाड़े बज रहे थे. आतिशबाजी भी हो रही थी. चौक पर कांग्रेस, भाजपा, माले, सपा समेत कई दलों के झंडे लहरा रहे थे.
सोमवार को नामांकन का मेगा डे था. पूर्वाह्न 11 बजे से नामांकन शुरू होना था. उसके पहले ही मेमको मोड़ पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था. समाहरणालय की ओर जाने वाली सड़क पर बैरियर लगा दिया गया था. वहीं गोल बिल्डिंग एवं बिरसा मुंडा पार्क की तरफ जाने वाली सड़क पर भी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती थी. सड़क के दोनों तरफ सभी दलों के नेता, कार्यकर्ता जुटने लगे थे. 11 बजे के बाद नामांकन करने सबसे पहले झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह का काफिला पहुंचा. लगभग उसी समय दूसरे छोर से बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो का काफिला पहुंचा. दोनों तरफ से समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ देर बाद माले नेता चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो भी समर्थकों के साथ पहुंचे. इसके बाद जेएलकेएम के प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. सभी दलों के समर्थक अपनी पार्टी का झंडा लहरा रहे थे.ताकतवरों के समक्ष बेबस नजर आयी व्यवस्थाप्रशासन ने तय किया था मेमको मोड़ पर लगे बैरियर के बाद सिर्फ प्रत्याशी ही तीन वाहनों के साथ समाहरणालय गेट तक जायेंगे. लेकिन, जब भी कोई ताकतवर प्रत्याशी पहुंच रहा था. तब यह नियम टूट जा रहा था. कई प्रत्याशी तीन से अधिक वाहनों के साथ अंदर गये. उन्हें रोकने में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है