10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियापुर पंस की बैठक में सदस्यों ने जलसंकट का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया

पंस की बैठक में पानी का मुद्दा उठा

प्रमुख ने पेयजल विभाग के जेइ को लगायी फटकार

बलियापुर.

बलियापुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को घर-घर नल जल योजना का मुद्दा छाया रहा. इसके अलावा बिजली का भी मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. प्रमुख पिंकी देवी की अध्यक्षता में बैठक में क्षेत्र की पानी, बिजली, अबुआ आवास समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रमुख पिंकी देवी ने कहा कि बलियापुर प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना का कनेक्शन दिया गया है. फेज वन में 75% गांवों में इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. इस दौरान प्रमुख ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता को फटकार लगायी. कहा कि योजनाओं का लाभ यथाशीघ्र लोगों को नहीं दिया गया तो इसको लेकर डीसी से शिकायत की जायेगी. कनीय अभियंता ने व्यवस्था में सुधार लाने का आश्वासन दिया. उपप्रमुख आशा देवी ने पेयजल आपूर्ति समाधान की दिशा में मुद्दा उठाया.

नमिता मंडल ने बालिका मवि के जर्जर भवन का मामला उठायापंसस नमिता मंडल, रोहित कुमार महतो व हीरालाल मोदक ने कई मुद्दे उठाये. दिवाकर महतो ने कुड़माली सर्वेक्षण का, तो नमिता मंडल ने बालिका मध्य विद्यालय जर्जर भवन का मुद्दा उठाया. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मामला गंभीर है. इस दिशा पर सकारात्मक पहल की जायेगी.

विधायक प्रतिनिधि बता कर भाजपा कार्यकर्ता के बैठक में शामिल होने पर हंगामा

भाजपा कार्यकर्ता निताई रजवार के पंस की बैठक में शामिल होने पर पंसस रोहित कुमार महतो ने हंगामा किया. इसको लेकर करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा. निताई रजवार का कहना है कि उसे प्रखंड विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है. बैठक में शामिल सभी लोग पुख्ता प्रमाण मांग रहे थे, जिसको लेकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच में ही निताई रजवार बैठक से निकल गये. मौके बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, सीओ सुदीप इक्का, बीइइओ रीना कुमारी, चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल कुमार, सीआइ नेहा कुमारी, बीपीओ विशाल कुमार, हीरालाल मोदक, श्रीजलि देवी, भोलानाथ महतो, रवींद्र महतो, दिवाकर महतो, तपन रजक, धनंजय मिर्धा, मुखिया दिलीप कुमार महतो, सुनीता मल्लिक, शांति देवी, पंसस चंदा देवी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें