बीबीएमकेयू : पीजी के लिए जारी 34 विषयों की मेरिट लिस्ट में 20 के सभी आवेदक चयनित
DHANBAD NEWS : जूलॉजी में सबसे अधिक 77.3 प्रतिशत कटऑफ, 20 विषयों में सीट से कम आवेदक
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट (सत्र 2024-26) में नामांकन के लिए रविवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी. विवि में पीजी की कुल 3028 सीटें हैं. पीजी में नामांकन के लिए जारी मेरिट लिस्ट में विवि पीजी विभाग के सभी 28 विषयों, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के तीन विषयों, बीएस सिटी कॉलेज के दो विषयों और आरएसपी कॉलेज का एक विषय शामिल हैं. पीजी में नामांकन के लिए विषयों के 34 मेरिट लिस्ट जारी की गयी. इसमें 20 मेरिट लिस्ट के सभी आवेदकों का चयन कर लिया गया है. इसमें एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के लिए के लिए एक विषय (पॉलिटिकल साइंस), आरएसपी कॉलेज (कॉमर्स) और बीएस सिटी कॉलेज (हिस्ट्री और मैथ) शामिल है. वहीं विवि पीजी विभाग के जियोलॉजी, बॉटनी, केमेस्ट्री, इंवायरमेंट साइंस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, लाइफ साइंस, आर्ट एंड कल्चर, बांग्ला, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, फॉरेन लैंग्वेज, हिन्दी, होम साइंस, फिलॉसफी, साइकोलॉजी, संस्कृत, सोसोलॉजी और ऊर्दू विषय के सभी आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट में कर लिया गया है.
जूलॉजी में सर्वाधिक कटऑफ :
विवि के पीजी विभाग के लिए 10 विषयों में सीट से अधिक आवेदन आये हैं. इसमें सर्वाधिक कटऑफ भूगोल विषय के लिये है. इस विषय का ओपेन मेरिट लिस्ट में जूलॉजी में 77.3 प्रतिशत, कंप्यूटर साइंस 74.2, भूगोल 73.7, कॉमर्स में 73.3, मैनेजमेंट स्टडिज 72.4, मॉस कॉम्यूनिकेशन का 71.4, इंग्लिश 68.8, मैथ 67.3, फिजिक्स 66.7 और हिस्ट्री में 65 प्रतिशत कटऑफ गया है. वहीं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में कॉमर्स में 67.5 और हिस्ट्री में 63 प्रतिशत रहा है.एससी और एसटी श्रेणी में सीट से कम आवेदन :
बीबीएमकेयू में पीजी में नामांकन के विवि पीजी विभाग में पीजी के 28 और तीन कॉलेजों में पीजी के छह विषयों में किसी में भी एससी और एसटी के लिए तय सीट से कम आवेदन आये हैं. इसलिए सभी विषयों में इन दोनों श्रेणियों के सभी आवेदकों का चयन कर लिया गया है. वहीं इस श्रेणी की बची हुई सीटों का रोस्टर के नियमों का पालन करते हुए दूसरे श्रेणी के छात्रों को आवंटित किया गया है. पीजी में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थी सोमवार से 25 अक्तूबर के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर नामांकन ले सकते हैं. पीजी विभागों और कॉलेजों को 28 अक्तूबर तक एडमिशन सेल को सूची उपलब्ध कराना है. रिक्त सीटों के आधार पर सेकेंड मेरिट लिस्ट 10 नवंबर को जारी की जायेगी. इसमें शामिल छात्रों को 11 से 18 नवंबर के तक नामांकन लेना है. 20 नवंबर को थर्ड मेरिट लिस्ट जारी होगी. इसमें शामिल छात्र 21 से 27 नवंबर के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर नामांकन ले सकते हैं.नहीं जारी की गयी एलएलबी की मेरिट लिस्ट :
बीबीएमकेयू के एडमिशन सेल ने रविवार को एलएलबी में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. एडमिशन सेल की ओर से बताया गया कि इस कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन देने वाले कई विद्यार्थियों ने तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया है. सभी आवेदकों को अपने ग्रेजुएशन का अंक के लिए अलग से गूगल फॉर्म भरना था. लेकिन कुल 530 आवेदकों में से केवल 435 ने ही यह फॉर्म भरा है. इन्हें यह फॉर्म भरने के लिए समय दिया गया है. इसलिए एलएलबी का मेरिट लिस्ट बाद में जारी की जायेगी. बता दें कि विवि में एलएलबी की 420 सीट है. इनमें लॉ कॉलेज धनबाद में 240 और इमामूल हई खान लॉ कॉलेज में 180 सीट है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है