14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : बालक यीशु के जन्म लेते ही धनबाद के गिरजाघरों में गूंजे मेरी क्रिसमस

रंग बिरंगे बल्बों की रोशनी में जगमगा उठे गिरजाघर, युवाओं ने कैरोल गाकर वातावरण को यीशुमय बना दिया, फादर ने दिया प्रेम, दया और भाईचारा का संदेश

प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में मसीही भाई बहनों ने गिरजाघरों को खूब सजाया. रंग बिरंगे बल्बों की रोशनी में गिरजाघर जगमगा उठा. ब्लेसिंग वाटर से चर्च के फादर द्वारा चरनी को आशीष देने के साथ चर्च में प्रेयर शुरू हुआ. संत एंथोनी चर्च के फादर अमातुस कुजूर व सहायक फादर प्रदीप मरांडी ने चरनी को आशीष दिये. उसके बाद मिस्सा प्रार्थना शुरू हुई. प्रभु का प्रवचन लोगों को सुनाया गया. प्रार्थना के समाप्त होते ही फादर कुजूर ने बालक यीशु को चूमकर प्यार निष्ठा विश्वास जाहिर किया. बालक यीशु के जन्म के बाद सभी बालक यीशु को चूम कर उनके प्रति आभार जताया. युवाओं ने कैरोल सांग गाकर वातावरण को यीशुमय बनाया. ””फादर जन्मा है जन्मा है प्रभु मसीह, दुनिया में प्रेम ले के आया है…””, ””साइलेंट नाइट होली नाइट, ऑल इज कम ऑल इज ब्राइट…””, बेथलेहम गौहर घरे यीशु जन्म लेले, मसीह जन्म लेले…””, ””क्रिसमस हैप्पी क्रिसमस आओ मिलकर मनायें मेरी क्रिसमस…”” सांग गाये गये.

प्रभु का परम प्रसाद बंटा :

मौके पर फादर ने कहा हे सर्व शक्तिमान ईश्वर तूने अपने प्रिय पुत्र यीशु को दुनिया में भेजा. प्यार के उत्तम प्रतीक को धरती पर उतारा. यीशु को प्यार आनंद शांति बांटने के लिए भेजा. एक दूसरे की सहायता के लिए प्रभु हमेशा साथ रहेगा. यीशु मनुष्य को परमेश्वर के साथ जोड़ता है. प्रभु के जन्म लेते ही सभी ने एक दूसरे को हैप्पी क्रिसमस, मेरी क्रिसमस कहते हुए विश किया. उसके बाद फादर ने सबों को आशीष दी. प्रभु का परम प्रसाद रोटी दा खरस सबके बीच वितरित किया.

चरनी बनाओ प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत :

संत एंथोनी चर्च में करायी गयी चरनी बनाओ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को फादर ने पुरस्कृत किया. प्रथम पुरस्कार निशि बारला, द्वितीय सेंजल सेलीना एक्का, तीसरा पुर्साकर एडविना किंडो तथा सांत्वना पुरस्कार अंशी खलको को दिया गया.

ये थे सक्रिय :

विमल खाखा विक्टर डिक्रूजा, मार्टिन कलेपशन, सुधीर बाखला, भाग्य प्रसाद, चेतन किंडो, एंथोनी टुडू व अन्य. बुधवार को चर्च में सुबह साढ़े सात बजे मिस्सा प्रार्थना सभा होगी. इसमें मसीही भाई बहन कैंडल जला कर प्रभु के आगमन की खुशियां मनायेंगे.

संत मेरी चर्च में मसीही भाई बहनों ने बांटी खुशियां :

संत मेरी चर्च में मिस्सा प्रार्थना के साथ मिड नाइट सर्विस शुरू हुई. चर्च के फादर अजीत होरो ने चरनी को आशीष देकर कार्यक्रम की शुरूआत की. अपने संदेश में कहा कि मनुष्य अपनी संतान, प्रियजनों से प्रेम करता है, लेकिन वास्तविक प्रेम वह है, जहां दूसरों की भलाई की जाये. प्रभु यीशु एक बालक के रूप में मानव शरीर को धारण कर परमेश्वर के इच्छानुसार उद्धार का काम किया. मिस्सा प्रार्थना के बाद प्रभु के जन्म लेते ही सबने खुशियां मनायी. परम प्रसाद ग्रहण किया. एक दूसरे को हैप्पी क्रिसमस, मेरी क्रिसमस कहते हुए विश किया.

आज चर्च में जलाये जायेंगे कैंडल :

बुधवार को चर्च में मसीह भाई बहनों द्वारा कैंडल जलाकर खुशी मनायी जायेगी. प्रभु यीशु ने जिस तरह समस्त मानव जाति का जीवन रौशन किया, आलौकिक किया, उनका यह संदेश गूंजेगा. साढ़े सात बजे कैंडल जलाया जायेगा. विशेष प्रार्थन सभा होगी. क्रिसमस की खुशियां मनायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें