पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

कई संगठनों ने आयोजित किये कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 1:27 AM

धनबाद.

पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार को बाल सुधार गृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर नोडल पदाधिकारी कर्नल जेके सिन्हा ने बाल कैदियों को पृथ्वी दिवस के बारे में जानकारी दी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. साथ ही प्लास्टिक की वजह से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर बाल सुधार गृह में बच्चों द्वारा तैयार विशेष कागज के थैलों की प्रदर्शनी लगायी गयी. इस थैले में एक पौधे के बीज भी हैं. जिस कारण थैले को फेंकने पर इसमें से एक पौधा जन्म लेगा.

सेंट जेवियर इंटरनेशनल में अर्थ डे मनाया

गया :

सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में सोमवार को अर्थ डे मनाया गया. मौके पर बच्चों ने पौधरोपण किया. प्राचार्य इंद्रनाथ सिन्हा ने बच्चों को अपने आसपास के वातावरण को संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर उप प्रधानाचार्य कृष्णा विश्वास, को-ऑर्डिनेटर झुंपा सिंह और चांदनी त्रिगुनाएत मौजूद थे. इससे पहले स्कूल के नये प्राचार्य इंद्रनाथ सिन्हा ने पदभार संभाला.

Next Article

Exit mobile version