मानव शृंखला बना वोट करने का दिया संदेश

चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड 19 में गुरुवार को नपकर्मियों व लोगों ने मानव शृंखला बना कर लोकसभा चुनाव में वोट करने का संदेश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 1:30 AM

चिरकुंडा.

चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड 19 में गुरुवार को नपकर्मियों व लोगों ने मानव शृंखला बना कर लोकसभा चुनाव में वोट करने का संदेश दिया. सीएमएम अरुण बड़ाइक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. फर्स्ट टाइम वोटरों को सम्मानित किया गया. इस दौरान मतदान की शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर मौके पर सीआरपी टुंपा मंडल, सुपरवाइजर अमर दास, अनिल साव, चिन्मय बनर्जी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version