DHANBAD NEWS : रक्षामंत्री की सभा से पूर्व हेलीपैड की जांच में मेटल डिटेक्टर ने टिक-टिक किया, तो जानें क्या हुआ
मेटल डिटेक्टर से आवाज निकलते ही अफरा-तफरी मच गयी, जमीन में धातु के संकेत थे, हालांकि कोई वस्तु नहीं मिली
टुंडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के प्लस टू विद्यालय टुंडी में आयोजित सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम के पूर्व एनएसजी के पदाधिकारियों ने हेलिपैड की मेटल डिटेक्टर से जांच की. जांच के दौरान अचानक मेटल डिटेक्टर से टिक-टिक की आवाज निकलने लगी, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. नीचे कुछ धातु के संकेत थे. बाद में अधिकारियों की उपस्थिति में हेलिपैड की एक जगह खुदाई की गयी, लेकिन किसी प्रकार का कोई वस्तु नहीं मिला. बाद में संतुष्ट होने पर फिर से खुदाई स्थल पर मिट्टी, चूना देकर ठीक किया गया. इस दौरान भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत उरांव, सहायक अभियंता मो नेसार व कनीय अभियंता मौजूद थे.
बोले राजनाथ सिंह : विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी
: सभा के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा विदेशों में बढ़ी है. यही कारण है कि यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान भारतीय बच्चों को वापस लाने के लिए भारत के आग्रह पर दोनों देशों के बीच का युद्ध चार घंटे के लिए रोकना पड़ा. इस दौरान हमने 20 हजार से अधिक भारतीय बच्चों को वापस लाया. झारखंड में हमारी सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को चुन-चुन कर भगायेगी. इस दौरान उन्होंने प्रत्याशी विकास महतो को विजय बनाने की अपील आम लोगों से की, और कहा कि विकास का भविष्य उज्ज्वल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है