14 छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 43.3 लाख का पैकेज

आइआइटी आइएसएम में विधिवत कैंपस सेलेक्शन शुरू होने के पहले ही 2020-21 बैच के छात्र व छात्राओं को नौकरी के लिए पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) की बारिश शुरू हो गयी है. कंपनियों ने यहां के छात्र-छात्राओं को जुलाई से नौकरी देनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में अब विश्व की सबसे बड़ी आइटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 14 छात्रों को 43.3 लाख रु सालाना का पे पैकेज ऑफर किया है. यह पैकेज इस सत्र का अबतक का सबसे बेहतर पैकेज है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2020 5:38 AM

आइआइटी आइएसएम : समय से पहले होने लगी पीपीओ बारिश

धनबाद : आइआइटी आइएसएम में विधिवत कैंपस सेलेक्शन शुरू होने के पहले ही 2020-21 बैच के छात्र व छात्राओं को नौकरी के लिए पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) की बारिश शुरू हो गयी है. कंपनियों ने यहां के छात्र-छात्राओं को जुलाई से नौकरी देनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में अब विश्व की सबसे बड़ी आइटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 14 छात्रों को 43.3 लाख रु सालाना का पे पैकेज ऑफर किया है. यह पैकेज इस सत्र का अबतक का सबसे बेहतर पैकेज है.

एमएनसी के बीच आइआइटी की पूछ: माइक्रोसॉफ्ट के साथ ही इरिक्शन ने तीन छात्रों को 12.5 लाख रु वार्षिक पैकेज ऑफर किया है.

दो अन्य बड़ी कंपनियों आइबीएम ने तीन और मॉर्गन स्टेनले ने एक छात्र को शनिवार को जॉब ऑफर किया है. यह चयन देश-दुनिया की नामी कंपनियों के बीच यहां के पास-आउट की अहमियत का संकेत है. आम तौर पर अगस्त में शुरू होनेवाला पीपीओ इस बार जुलाई में ही शुरू हो गया.

वाल मार्ट और अमेजन कर चुका है बुक

इससे पूर्व एमएनसी वाल मार्ट ने संस्थान के एमटेक अंतिम वर्ष के दो छात्रों को 25.97 लाख रुपये का पैकेज व बीटेक अंतिम वर्ष के छह छात्रों को भी 24.57 लाख रुपये का पैकेज ऑफर दिया था. अमेजन तो पहले ही संस्थान के 16 छात्र व छात्राओं को 28.5 लाख रुपये का पैकेज ऑफर कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version