ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, सीमा विवाद में छह घंटे तक पटरी पर पड़ा रहा शव

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 1:04 AM
an image

धनबाद से गोमो अप लाइन के पीएनएम कॉलेज के समीप ट्रेन की चपेट में आने से तोपचांची थाना क्षेत्र के खेसमी गांव निवासी कुणाल रविदास (50) की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. घटना की जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को होते ही आरपीएफ गोमो पोस्ट के अधिकारियों ने जांच-पड़ताल कर रेल लाइन क्लीयर होने की सूचना वरीय अधिकारियों को दी. इधर, तोपचांची पुलिस तथा गोमो रेल पुलिस के बीच सीमा विवाद के कारण कुणाल रविदास का शव करीब छह घंटे तक पटरी पर पड़ा रहा. आरपीएफ के एएसआई विनोद सिंह घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी तोपचांची पुलिस को दी. तोपचांची थाना के एएसआइ एसके राम ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद गोमो रेल थाना क्षेत्र का मामला बताया. गोमो रेल थाना के एएसआइ कमलेश कुमार घटनास्थल पहुंचे तो उन्होंने मामला तोपचांची थाना क्षेत्र का बताया. दोनों थाना के अधिकारी घटनास्थल एक-दूसरे के क्षेत्र का बता रहे थे. गोमो रेल थाना के एएसआइ कमलेश कुमार ने कहा कि आउटर सिग्नल से बाहर होने के कारण घटनास्थल लोकल थाना के क्षेत्र में है. दूसरी ओर, लोकल थाना के चौकीदार कमरुद्दीन ने कहा कि दो साल में वह रिटायर हो रहे हैं. अपने पूरे सेवा काल में इस क्षेत्र का रेल पटरी से सटा हुआ कोई भी मामला तोपचांची थाना जाते नहीं देखा. यह गोमो रेल थाना क्षेत्र का मामला है. इस सीमा विवाद के कारण शव करीब छह घंटे रेल पटरी पर पड़ा रहा. अंतत: तोपचांची पुलिस दोपहर करीब एक बजे शव को उठाकर ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version