चिरकुंडा. कुमारधुबी स्टेशन में शनिवार को एक व्यक्ति चलती ट्रेन पकड़ने के चक्कर में ट्रेन के नीचे गिर गये. लेकिन, उन्हें कुछ नहीं हुआ. 55 वर्षीय व्यक्ति जम्मूतवी-कोलकता ट्रेन में सफर कर रहे थे. ट्रेन कुमारधुबी स्टेशन में दोपहर करीब 12.45 में रुकी, तो वह पानी लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतर गये. पानी लेने के चक्कर में ट्रेन खुल गयी औ्र वह ट्रेन को पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान हाथ फिसलने से वह ट्रेन के नीचे ट्रेक में गिर गये. करीब दस बोगी पार हो गयी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ. राहत की बात यह रही है कि उन्हें गिरते एक आरपीएफ जवान ने देख लिया था. जवान के हल्ला करने पर ट्रेन गिरे हुए अधेड़ का पार कर रुकी. आरपीएफ ने अधेड़ को उठाकर प्लेटफार्म पर लाया. पूरी घटना में अधेड़ को खरोंच तक नही आयी. बाद में आरपीएफ जवान ने अधेड़ को को उसी ट्रेन में बैठाया. तब जाकर ट्रेन खुली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है