– सड़क पर बैठी गाय को बचाने में डिवाइडर से टकरा कर दूध लदा वैन पलटा
महुदा मोड़ में दूध लदा वाहन पलटा
महुदा मोड़ की घटना, बोकारो से दूध लेकर कपूरिया जा रहा था वाहन, काफी मात्रा में बह गया दूध महुदा. धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर महुदा बाजार पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर रात लगभग 2:30 बजे दूध के पैकेट से भरा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. गाड़ी के पलटते ही सड़क पर चारों तरफ दूध बहने लगा. उक्त बोलेरो वैन जेएच-09एएल/7106 ओसाम डेयरी का दूध-दही वगैरह लेकर बोकारो से कपूरिया जा रहा था. इसी क्रम में महुदा बाजार पेट्रोल पंप के समीप डिवाइडर से टकराकर पलट गया. हादसे में वाहन चालक बाल-बाल बच गया जबकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और काफी मात्रा में दूध बह गया. चालक के अनुसार वाहन में 13 सौ लीटर दूध था. चालक रामू ने बताया कि पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर बैठी गाय को बचाने के क्रम में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में स्थित डिवाइडर से टकराकर पलट गया. सूचना पर महुदा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को क्रेन से उठा कर सड़क से बाहर किया. वाहन मालिक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जो दूध बचा, उसे दूसरे वाहन पर लोड कर भेज दिया गया.