धनबाद.
खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के उप महानिदेशक श्याम मिश्रा ने कहा है कि खदान बचाव प्रतियोगिता खनन कर्मियों की तकनीकी क्षमता एवं समर्पण का प्रदर्शन है. श्री मिश्रा ने सोमवार को कोयला नगर में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के तत्वाधान में आयोजित 53वीं अखिल भारतीय खदान बचाव प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए उक्त बातें कहीं. इस दौरान बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक (योजना एवं परियोजना) शंकर नागचारी, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) अरुण कुमार के अलावा डीजीएमएस के प्रमुख निर्णायक और अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और कोल इंडिया के कॉर्पोरेट गीत के साथ हुई. बीसीसीएल के जीएम (सुरक्षा एवं बचाव) अरुण कुमार ने स्वागत भाषण दिया. माइंस रेस्क्यू स्टेशन धनसार के अधीक्षक पीआर मुखोपाध्याय ने खदान बचाव की शपथ दिलायी. मुख्य निर्णायक और डीजीएमएस के उप महानिदेशक श्याम मिश्रा ने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल खदान बचाव कर्मियों की तकनीकी दक्षता व समर्पण का प्रदर्शन है, बल्कि यह खनन उद्योग में सुरक्षा और बचाव कार्यों के उच्चतम मानकों को प्राप्त करने का माध्यम भी है. विश्वास है कि इस आयोजन से सभी प्रतिभागी टीमों को नई सीख और प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने प्रतियोगिता के औपचारिक रूप से उद्घाटन की घोषणा की. इसके बाद सभी 32 टीमों ने मार्च पास्ट किया.भारतीय रेस्क्यू प्रणाली ने काफी प्रगति की है : ग्रिस्का
विशेष अंतरराष्ट्रीय अतिथि सह सचिव इंटरनेशनल माइन रेस्क्यू बॉडी एलेक्स ग्रिस्का ने कहा कि वह भारत में ऐसी किसी भी खदान बचाव प्रतियोगिता में शामिल होने पहली बार आये हैं. खदान बचाव कर्मियों की प्रतिबद्धता और टीमवर्क के साथ भारतीय रेस्क्यू प्रणाली ने काफी प्रगति की है.प्रतिभागी टीमें और कंपनियां :
प्रतियोगिता में कोयला क्षेत्र से 12 और धातु उद्योग क्षेत्र की 6 टीमों के साथ 18 प्रमुख कंपनियों की 32 टीमें शामिल हो रही हैं. इनमें बीसीसीएल, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, टाटा स्टील लिमिटेड, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड, रिलायंस सीमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट लिमिटेड, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड, हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड, यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, हटी गोल्ड माइंस लिमिटेड, इंडियन मेटल एंड फेरो एलॉयज लिमिटेड की टीमें शामिल हैं. प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स का आयोजन बीसीसीएल के चांदमारी कोलियरी, बस्ताकोला क्षेत्र, नेहरू कॉम्प्लेक्स कोयला नगर में किया जा रहा है. इस वर्ष प्रतियोगिता में पहली बार विभिन्न कंपनियों की पांच महिला टीमें भी भाग ले रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है