कतरास रेल पुलिस ने भटकी बच्ची को परिजनों को सौंपा
बच्ची को परिजनों को सौंपा
By Prabhat Khabar News Desk |
April 6, 2024 8:18 PM
कतरास
. कतरासगढ़ रेल पुलिस ने कतरास स्टेशन में भटकते हुए पहुंची नाबालिग बच्ची को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंप दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार देर रात मौर्य एक्सप्रेस से एक नाबालिग लड़की कतरासगढ़ स्टेशन पर उतर गयी और इधर-उधर भटकने लगी. जब इसकी सूचना रेल पुलिस को मिली तो उसे जीआरपी थाना लाया गया. पूछताछ के बाद धनबाद में उसके परिजन को बुलाकर सौंप दिया गया.