धनबाद/निरसा. निरसा थाना क्षेत्र में बराकर नदी के पांड्रा बैजड़ा घाट पर सोमवार की रात 8.30 बजे बालू माफियाओं ने जिला खनन विभाग और पुलिस टीम को बंधक बना लिया. इस दौरान भीड़ ने हिरासत में लिये गये एक युवक को जबरन छुड़ा कर वाहनों पर जमकर पत्थरबाजी की. इसमें एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि रात के अंधेरे में बालू माफिया अपने गुर्गों की मौजूदगी में बालू लोड करा रहे थे. इसी दौरान टीम ने छापेमारी की और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. कुछ वाहन भी जब्त किये. टीम वहां से लौट रही थी, तभी भीड़ ने खनन विभाग और पुलिस के अधिकारियों व जवानों को बंधक बना लिया और युवक को हिरासत से छुड़ा लिया. आरोप है कि खनन माफियाओं के इशारे पर लोगों ने खनन विभाग की गाड़ियों पर जमकर पत्थरबाजी की. इसमें एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. खुद को संकट में देख पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग की. पुलिस ने बालू के अवैध धंधे में संलिप्त रहने के आरोप में मोराडीह निवासी चीकू मंडल को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में ना तो पुलिस, ना ही खनन विभाग के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार हैं. सूत्रों के अनुसार, रात्रि करीब 11 बजे पुलिस ने छानबीन के दौरान घटनास्थल से माफियाओं द्वारा चलायी गयी गोली का खोखा बरामद किया. सिंडिकेट बरवा, गोविंदपुर एवं धनबाद क्षेत्र का बताया जा रहा है.
0-निरसा में खनन विभाग व पुलिस टीम को बंधक बना युवक को छुड़ाया, पुलिस ने बचाव में की हवाई फायरिंग
निरसा थाना क्षेत्र में बराकर नदी के पांड्रा बैजड़ा घाट पर सोमवार की रात 8.30 बजे बालू माफियाओं ने जिला खनन विभाग और पुलिस टीम को बंधक बना लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement