0-निरसा में खनन विभाग व पुलिस टीम को बंधक बना युवक को छुड़ाया, पुलिस ने बचाव में की हवाई फायरिंग

निरसा थाना क्षेत्र में बराकर नदी के पांड्रा बैजड़ा घाट पर सोमवार की रात 8.30 बजे बालू माफियाओं ने जिला खनन विभाग और पुलिस टीम को बंधक बना लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 1:39 AM

धनबाद/निरसा. निरसा थाना क्षेत्र में बराकर नदी के पांड्रा बैजड़ा घाट पर सोमवार की रात 8.30 बजे बालू माफियाओं ने जिला खनन विभाग और पुलिस टीम को बंधक बना लिया. इस दौरान भीड़ ने हिरासत में लिये गये एक युवक को जबरन छुड़ा कर वाहनों पर जमकर पत्थरबाजी की. इसमें एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि रात के अंधेरे में बालू माफिया अपने गुर्गों की मौजूदगी में बालू लोड करा रहे थे. इसी दौरान टीम ने छापेमारी की और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. कुछ वाहन भी जब्त किये. टीम वहां से लौट रही थी, तभी भीड़ ने खनन विभाग और पुलिस के अधिकारियों व जवानों को बंधक बना लिया और युवक को हिरासत से छुड़ा लिया. आरोप है कि खनन माफियाओं के इशारे पर लोगों ने खनन विभाग की गाड़ियों पर जमकर पत्थरबाजी की. इसमें एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. खुद को संकट में देख पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग की. पुलिस ने बालू के अवैध धंधे में संलिप्त रहने के आरोप में मोराडीह निवासी चीकू मंडल को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में ना तो पुलिस, ना ही खनन विभाग के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार हैं. सूत्रों के अनुसार, रात्रि करीब 11 बजे पुलिस ने छानबीन के दौरान घटनास्थल से माफियाओं द्वारा चलायी गयी गोली का खोखा बरामद किया. सिंडिकेट बरवा, गोविंदपुर एवं धनबाद क्षेत्र का बताया जा रहा है.

ग्रामीणों की सूचना पर उपायुक्त ने दिया था कार्रवाई का निर्देश :

बेनागड़िया के ग्रामीणों ने अवैध बालू कारोबार एवं उससे हो रहे प्रदूषण के विरोध में रविवार की देर रात तीन अवैध बालू लदे हाइवा को रोक दिया था और इसकी जानकारी उपायुक्त माधवी मिश्रा को दी. डीसी के निर्देश पर सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे तीन-चार वाहनों पर सवार होकर जिला खनन विभाग व पुलिस की टीम नदी घाट पहुंची. टीम ने वहां एक जेसीबी और अवैध बालू लदे दो हाइवा जब्त किये. वहां से एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया. वाहन व युवक निरसा थाना लाये जा रहे थे, तभी बालू लोड करवा रहे माफिया, वहां मौजूद करीब एक दर्जन हथियारबंद उनके गुर्गे और लोडिंग का कार्य करनेवाले स्थानीय मजदूरों ने गाड़ियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी करते हुए बालू माफियाओं ने युवक को हिरासत से छुड़ा लिया. उग्र भीड़ गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगी. इसी दौरान अपनी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों ने तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग की, तब जाकर लोग वहां से हटे और टीम वहां से निकल सकी.

देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी, गांव के पुरुष हुए फरार :

माइनिंग विभाग और पुलिस टीम को बंधक बनाकर मारपीट करने की जानकारी मिलने पर डीएसपी के अलावा निरसा थाना प्रभारी व पूर्वी टुंडी पुलिस बैजड़ा घाट के पास के गांव में पहुंची और छापेमारी में जुट गयी. इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई के बाद पूरा गांव खाली हो गया. पुरुष सदस्य अपना घर छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस देर रात तक छापेमारी कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version