20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : अवैध बालू कारोबारियों ने खनन विभाग के अधिकारियों पर किया हमला, चार नामजद

दबंगई : धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम, 22 दिनों के अंदर दूसरी घटना, गोविंदपुर के सीओ पर भी हो चुका है हमला

सरायढेला थाना क्षेत्र के बालाजी पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को दिनदहाड़े अवैध बालू कारोबारियों ने खनन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया. पूर्वाह्न 10 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर सरायढेला थाना में खान निरीक्षक बसंत उरांव की लिखित शिकायत कोल कुसमा निवासी राजेंद्र सिंह, निरसा ग्राम मोराईडीह के रहने वाले असीम मंडल उर्फ चीकू मंडल, राकेश मंडल उर्फ प्रकाश मंडल तथा गोविंदपुर के राहुल सिंह व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 22 दिनों के अंदर बालू माफियाओं ने इस तरह की दूसरी घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार को सरयाढेला थाना में खनन विभाग के अधिकारी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार खान निरीक्षक विजय करमाली, सुमित प्रसाद द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस क्रम में टीम ने बालाजी पेट्रोल पंप के पास बलियापुर रोड पर बिना परिवहन चालान के बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा. अचानक 8-10 लोगों ने धारदार हथियार, लाठी, डंडा, बेलचा, पत्थर के साथ खनन टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला कर दिया. बिना परिवहन चालान के बालू लदे दोनों वाहनों को वहां से भगा दिया. स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान हमलावरों के नाम की जानकारी मिली. इस दौरान खनन विभाग का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.

बिना परिवहन चालान के चार टाटा 407 जब्त :

इसके पूर्व टीम ने सुबह लगभग 8:00 बजे डीजीएमएस के सामने हटिया मोड़ के पास चार टाटा 407 मालवाहक (संख्या जेएच 10 जी 4737, जेएच 10 ए 3282, जेएच 09 एम 7478 तथा बीआर 16 जी 8963) को बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते पकड़ा. टीम ने चारों वाहन को जब्त कर धनबाद थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज करा दी. खान निरीक्षक बसंत उरांव ने चारों वाहनों के चालक व मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

28 नवंबर को गोविंदपुर सीओ पर हुआ था हमला :

इससे पहले बालू माफियाओं ने 28 नवंबर की रात बरवाअड्डा में गोविंदपुर के सीओ धर्मेंद्र दुबे पर जानलेवा हमला किया था. उन्हें गंभीर चोटें आयी थी. साथ ही मोबाइल भी छीन लिया था, सीओ ने 29 नवंबर को बरवाअड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन, आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यहां बालू माफियाओं का मनोबल लगातार बढ़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें