आइआइटी आइएसएम : माइनिंग इंजीनिरिंग ब्रांच को मिला दूसरा बेहतर ओपनिंग रैंक

आइआइटी आइएसएम के कोर ब्रांच माइनिंग इंजीनियरिंग को तीन आइआइटी में दूसरा बेस्ट ओपनिंग रैंक मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 1:07 PM

आइआइटी आइएसएम धनबाद के कोर ब्रांच का क्रेज बरकार है. माइनिंग इंजीनियरिंग ब्रांच को तीन आइआइटी में दूसरा बेस्ट ओपनिंग रैंक मिला है. माइनिंग इंजीनियरिंग ब्रांच में पहला बेहतर ओपनिंग रैंक आइआइटी खड़गपुर को मिला है. आइआइटी खड़गपुर के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग को इस वर्ष 7431 ओपनिंग रैंक मिला है. जबकि आइआइटी आइएसएम को 8439 ओपनिंग रैंक मिला है. वहीं आइआइटी बीएचयू को 10101 ओपनिंग रैंक मिला है.

चार ब्रांच की पढ़ाई सिर्फ आइआइटी आइएसएम में :

आइआइटी आइएसएम में बीटेक व ड्यूल डिग्री के ऐसे चार ब्रांच रहे हैं, देश के 23 आइआइटी में जिनकी पढ़ाई सिर्फ आइआइटी आइएसएम में ही होती है. इनमें सबसे प्रमुख पेट्रोलियम इंजीनियरिंग है. इस ब्रांच को इस वर्ष 7795 ओपनिंग रैंक मिला है. माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग दूसरा ब्रांच है जिसकी पढ़ाई सिर्फ आइआइटी आइएसएम में ही होती है. इस वर्ष इसका ओपनिंग रैंक 12252 है. अप्लाइड जियोलॉजी (पांच वर्ष) तीसरा ब्रांच है जिसकी पढ़ाई सिर्फ आइआइटी धनबाद में होती है. इस वर्ष इस ब्रांच का ओपनिंग रैंक 13369 है. वहीं अप्लाइड जियोफिजिक्स (पांच वर्ष) चौथा ब्रांच है जिसकी पढ़ाई केवल आइआइटी आइएसएम में ही होती है. इस ब्रांच का इस वर्ष ओपनिंग रैंक 13695 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: जेइइ एडवांस टॉपर्स की 15वीं पसंद है आइआइटी आइएसएम

Next Article

Exit mobile version