dhanbad news: खनन टास्क फोर्स ने हार्डकोक भट्ठा में की औचक जांच

उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित शिव शंभू हार्डकोक में औचक जांच की. यहां 700 टन हार्ड कोक, 500 टन कच्चा कोयला मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 1:24 AM
an image

धनबाद.

उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित शिव शंभू हार्डकोक में औचक जांच की. इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मंगलवार को खान निरीक्षक सुमित प्रसाद व गोविंदपुर थाना प्रभारी रुस्तम के साथ मिलकर टुंडी रोड स्थित शिव शंभू हार्डकोक में औचक जांच की गई. जांच के क्रम में उक्त परिसर में लगभग 700 टन हार्ड कोक एवं लगभग 500 टन कच्चा कोयला मिला. इसके बाद हार्ड कोक प्लांट के संचालक शंभू नाथ अग्रवाल से हार्ड कोक व कच्चे कोयले से संबंधित परिवहन चालान, लाइसेंस, सीटीओ तथा अन्य कागजातों की मांग की गई. पर्याप्त समय देने के बावजूद संचालक इससे संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. शंभू नाथ अग्रवाल को कोयले का जिम्मा नामा सौंपकर उपरोक्त को यथावत रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही 4 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे खनन कार्यालय में इससे संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version