विशेष संवाददाता,
धनबाद.
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने गुरुवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कापासरा, रतनपुर स्थित अलका इस्पात प्राइवेट लिमिटेड तथा देवली, जंगलपुर स्थित केशव कोक इंडस्ट्रीज में औचक जांच की. नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक तथा गोविंदपुर थाना प्रभारी रुस्तम के साथ मिलकर उपरोक्त दोनों हार्ड कोक भट्ठों में औचक जांच की गयी. जांच के क्रम में गणेश कुमार अग्रवाल के अलका इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में लगभग 1500 टन कच्चा कोयला मिला. टीम ने उसके मुंशी सोनू अग्रवाल को कोयला से संबंधित परिवहन चालान, लाइसेंस, सीटीओ तथा अन्य कागजात की मांग की. परंतु मुंशी कागजात दिखाने में असमर्थ रहा. कोयले का जिम्मानामा मुंशी को सौंपकर उसे यथावत रखने तथा खनन कार्यालय में कोयला से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. टीम ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के देवली, जंगलपुर में उमंग कुमार गुप्ता, पिता हेमंत गुप्ता के केशव कोक इंडस्ट्रीज में औचक जांच की. यहां लगभग दो हजार टन कच्चा कोयला एवं 400 टन हार्ड कोक मिला. भट्ठा के मुंशी राजीव कुमार कोयला से संबंधित परिवहन चालान, लाइसेंस, सीटीओ तथा अन्य कागजात दिखाने में असमर्थ रहा. कोयले का जिम्मानामा मुंशी को सौंपकर उसे यथावत रखने तथा खनन कार्यालय में कोयले से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है