कांग्रेस कार्यालय हमारा मंदिर, कांग्रेस कार्यालय खुलवाने का हर संभव करेंगे प्रयास

रांची से जामताड़ा जाने के क्रम में धनबाद पंहुचे ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी, कांग्रेसियों ने किया स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 1:02 AM

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी का गुरुवार को धनबाद में कांग्रेसियों ने स्वागत किया. जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में पत्र सौंपकर वर्षों से बंद जिला कांग्रेस कार्यालय खुलवाने की मांग की गयी. इस पर मंत्री ने डीडीसी से उक्त आलोक में विस्तृत रिपोर्ट मांगी. कहा : कांग्रेस कार्यालय हमारा मंदिर है. हम कांग्रेस की वजह से मंत्री हैं. कार्यालय खुलवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बात करेंगे. मीडिया से बातचीत में मंत्री श्री अंसारी ने कहा : मंत्री बनने के बाद हमने अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य की समीक्षा की. ग्रामीण विकास विभाग में ईडी कांड के बाद विभाग के लोग डरे हुए है. चुनाव के सवाल पर मंत्री ने कहा लोकसभा चुनाव में भाजपा के लोग कह रहे थे प्रदेश की सभी सीट जीतेंगे, परंतु क्या हुआ. पहले से भी सीटें कम हो गयी. अगामी विधानसभा चुनाव मैं भी इंडिया गठबंधन पूरी बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे और झारखंड में पुन: सरकार बनायेंगे. मंत्री श्री अंसारी धनबाद के उप विकास आयुक्त सादात अनवर से मुलाकात करने उनके आवास पर भी गये. मौके पर मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज, इरफान खान चौधरी, जहीर अंसारी, आसिफ रजा व कामता पासवान आदि उपस्थित थे.

गरीबों का काम नहीं करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे :

इधर गोविंदपुर स्थित साहिबगंज मोड़ फकीरडीह में मंत्री डॉ इरफान अंसारी का स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि वह फटा कुर्ता पहनकर सरकारी ऑफिस में जायेंगे. देखेंकि कि गरीब को कुर्सी पर बैठाकर उसकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो ऐसे बीडीओ-सीओ व अन्य अधिकारियों को कुर्सी से उतार दिया जायेगा. गरीब का काम नही करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी नहीं एक-एक व्यक्ति मंत्री बना है. तीन माह का समय मिला है. कार्य चुनौती पूर्ण है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस पर वह खरा उतरेंगे. भाजपा ने 18 साल में जितना काम नहीं किया था, उतना काम आगामी तीन माह में होगा. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मोबिन अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज हाड़ी व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अताउल अंसारी, झामुमो नेता धरनीधर मंडल, मुकेश कुमार सिंह, मुखिया गयासुद्दीन अंसारी, अख्तर हुसैन अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी, मोइन अंसारी, जाकिर अंसारी, जावेद याकिब, पारस हासदा, शेखर यादव, अयूब अंसारी, शरीफ अंसारी, अनवर अंसारी, साधु हाजरा, फारुख अंसारी, गुलाम मुस्तफा, चिराउद्दीन अंसारी, रवि चौधरी, टिंकू चौधरी, मधुसूदन पंडित, वीरेंद्र रवानी, देवनारायण पंडित, तपन मंडल, टुनटुन चौधरी, वीरेंद्र हाजरा, निर्मल मंडल, टिंकू अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version