कोक निर्माण करने वाली लघु उद्योगों की समस्याओं पर ध्यान दें मंत्री जी
कोयला मंत्री को इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने बधाई दी
मुख्य संवाददाता, धनबाद,
इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय कोयला मंत्री गंगापुरम किशन रेड्डी व राज्य मंत्री सतीष चंद्र दुबे को बधाई संदेश भेजा है. इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा है कि केंद्रीय व राज्य मंत्री के कुशल नेतृत्व में कोयला उद्योग जगत को नया आयाम मिलेगा. उम्मीद करते हैं कि सामान्य रूप से कोयला आधारित उद्योगों और विशेष रूप से स्थानीय कोक निर्माण करने वाली लघु उद्योगों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा. इन उद्योगों की समस्याएं काफी समय से चली आ रही है. उनकी योग्यता के आधार पर उनका उचित समाधान किया जाये. बीसीसीएल द्वारा आपूर्ति की जा रही कोयले की मात्रा कम है. पूरी दुनिया कोकिंग कोल को अपने उपयोग के लिए बचाकर रख रही है, लेकिन भारत में खास तौर पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) कोकिंग कोल को बिजली घरों जैसे कम प्राथमिकता वाले उपभोक्ताओं को ई-नीलामी के माध्यम से बेच रही है. बिजली उत्पादन और ईंट निर्माण के लिए उन्हें कोकिंग कोल की जरूरत नहीं है, उन्हें केवल नॉन-कोकिंग कोल की जरूरत है. कोक निर्माण करने वाली लघु उद्योगों की समस्याओं पर विशेष फोकस किया जाये, ताकि इन उद्योगों को गति मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है