नुनूडीह बस्ती की गायब मूर्ति झाड़ियों में मिली, पुलिस ने की जब्त

चुरायी गयी मूर्ति झाड़ियों में मिली

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 12:24 AM
an image

नुनूडीह बस्ती के बजरंगबली मंदिर से 16 जुलाई की रात असामाजिक तत्वों द्वारा बजरंगबली की मूर्ति उठा कर ले जाने के 13 दिन बाद मंगलवार को बगल के खेल मैदान के पास झाड़ियों में मूर्ति बरामद की गयी. मूर्ति को सुदामडीह पुलिस अपने साथ थाना ले गयी. बताते हैं कि मुहर्रम की रात को मंदिर से मूर्ति गायब हो गयी थी. दूसरे दिन स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था. मामले को लेकर कछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की फिराक में थे, लेकिन प्रबुद्ध लोगों एवं पुलिस प्रशासन की सूझबूझ के कारण शांति भंग नहीं हुई थी. 24 घंटे के अंदर नयी मूर्ति मंगा कर पुनर्रस्थापित की गयी थी. बताया जाता है कि नुनूडीह बस्ती के निकट स्थित खेल मैदान में मंगलवार की शाम कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, तभी किसी ने झाड़ी में बजरंगबली की मूर्ति देखी. बच्चे मूर्ति उठाकर मंदिर के निकट पहुंचे तो स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. उसके बाद सुदामडीह पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. सूचना पर अवर निरीक्षक सुकरा मुंडा पहुंचे और मूर्ति को थाना ले गये. कहा कि आरोपी जल्द पकड़े जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version