धनबाद : धनबाद के निरसा विधानसभा अंतर्गत केलियासोल कॉलेज मैदान लालपहाड़ी में मंगलवार को बीजेपी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में चर्चित सिनेमा स्टार सह पूर्व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने शिरकत की. उन्हें देखने और सुनने के लिए हजारों की संख्या में पार्टी समर्थक और उनके फैंस मौजूद रहे. पूरा ग्राउंड खचाखच भरा हुआ था. स्थिति ये थी कि लोग कॉलेज के छत और पेड़ पर बैठकर उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. कड़ी मशक्कत के बाद पार्टी नेताओं ने उन्हें गाड़ी से मंच तक ले गए. इस दिग्गज अभिनेता ने भी किसी को निराश नहीं किया और अपने फिल्मी गीत से लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. हालांकि इस दौरान बेकाबू भीड़ में किसी ने उनका पॉकेट मार लिया या कहीं खो गया, इसकी पुष्टि पूरी तरह से नहीं हो पायी है. उनके पर्स में महत्वपूर्ण कागजात एवं कुछ पैसा था. इसके बाद मंच से पार्टी के एक नेता ने उनका पर्स वापस करने की अपील की.
मिथुन चक्रवर्ती का हुआ जोरदार स्वागत
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जैसे ही सभा स्थल पर पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मंच पर आने के बाद उन्होंने स्वर्गीय गोपाल बाउरी, बामापदो बाउरी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर विधायक अरुप चटर्जी के प्रतिनिधि रहे गौतम दसोंधी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में विधिवत रूप से शामिल हो गए. मिथुन ने माला पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया.
मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मी गानों से लोगों को झूमने के लिए किया मजबूर
मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मी अंदाज में यह प्यार कभी कम नहीं करना…… गीत के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना वोट अपर्णा को वोट दें, तभी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी मजबूत होंगे.
मिथुन ने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की
मिथुन ने आगे कहा कि अपर्णा जी के जीतने से आपके क्षेत्र का विकास दोगुनी स्पीड से दौड़ेगी और वह दिखने भी लगेगी. इस राज्य में सत्ता परिवर्तन बहुत जरूरी है. आज आप लोगों को संगीत सुनाकर जा रहा हूं. अगर आप लोग अपर्णा जी को जीता देंगे तब फिर से निरसा आकर आपको डांस कर दिखाऊंगा. इस दौरान उन्होंने लोगों को जल्लाद सिनेमा का ….हमको राजनीतिक सीखाने चला है वाला डायलॉग कहा. इसके अलावा बांग्ला सिनेमा का उनका चर्चित डायलॉग मारबो एखाने…. पौड़बी जे खाने सेखाने….. बोछरे एक आद बार आसी….. जोखन जाई….. तोखन भगवान तार अस्तित्व खोजे….बोलकर लोगों को सुनाया.
अपर्णा सेनगुप्ता बोलीं- लाल झंडा का काम परेशान करना
मौके पर बीजेपी प्रत्याशी सह विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि लाल झंडा का काम परेशान करना है. इस गठबंधन की सरकार से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं. उन लोगों का काम ही नकारात्मक राजनीति और गरीबों का शोषण करना है. आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं से मेरा निवेदन है कि मेरा बूथ सबसे मजबूत. अगर हम बूथ जीतेंगे तभी यह चुनाव जीतेंगे तभी देश जीतेंगे. इसी व्यवस्था के साथ आप हम सभी कार्यकर्ताओं को कम करना है. कई तरह का प्रलोभन लालच देने का काम दूसरे दल से जुड़े लोग कर रहे हैं. इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है. निरसा में राजनीति कर हर व्यक्ति को परेशान करने का काम किसने किया है, यह यहां की जनता जान गई है. वैसे नेता को निरसा की जनता समय के साथ जवाब देगी.
मौके पर ये लोग रहे मौजूद
मौके पर पार्टी नेता प्रशांत बनर्जी, मन्नू तिवारी, काजल नाग, संजय सिंह, जिला परिषद सदस्य संजय सिंह पिंटू, पिंकी मरांडी, जयप्रकाश सिंह, राजकुमार अग्रवाल, परेश दास, अमृत तिवारी, प्रदीप अग्रवाल, अखिलेश तिवारी, रंजीत मोदी, दीनबंधु महतो, मधुरेंद्र गोस्वामी, हारू पाल, जयशंकर सिंह, बृहस्पति पासवान, छोटू मिश्रा, फूलचंद मंडल, सीमांत मंडल, भोला चटर्जी, मिथुन रविदास, भक्तों प्रसाद महतो, निताई चटर्जी, भोला चटर्जी, चंदन गोराई, असीम गोराई समेत कई लोग मौजूद थे.